Air Hostess Reaction On Her Painting Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक आर्टिस्ट फ्लाइट में एयर होस्टेस की खूबसूरत स्केच बनाकर उसे गिफ्ट करता है. इस वीडियो को देखकर नेटिज़न्स आर्टिस्ट की तारीफें करते नही थक रहे हैं और जमकर इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब एयर होस्टेस को उसकी खुद की स्केच गिफ्ट मिलती है, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता. वह शॉक्ड रह जाती है.
वीडियो में क्या है खास? (Air Hostess Ko Uski Painting Gift Karne Ka Video)
यह वायरल वीडियो एक फ्लाइट के अंदर का है, जहां एक आर्टिस्ट अपनी सीट पर बैठकर एयर होस्टेस की स्केच बनाता है. जैसे ही एयर होस्टेस उसके पास आती है, वह उसे यह शानदार तोहफा दे देता है. एयर होस्टेस पहले तो हैरान रह जाती है, लेकिन फिर खुशी से उसका धन्यवाद करती है. इस मोमेंट को देखकर वहां मौजूद अन्य यात्री भी मुस्कुराने लगते हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं. कई यूजर्स इस खूबसूरत जेस्चर की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि आर्टिस्ट की कला सच में लाजवाब है. कुछ लोगों का कहना है कि यह वीडियो दिल छू लेने वाला है और इसे देखकर चेहरे पर मुस्कान आ जाती है.
यहां देखें वीडियो
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं (Air Hostess Sketch)
इस वायरल वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "यह सच में बहुत प्यारा मोमेंट है. कला की ताकत देखिए." दूसरे यूजर ने कहा, "इस तरह के छोटे-छोटे मोमेंट्स जिंदगी को खूबसूरत बना देते हैं." किसी ने लिखा, "अगर किसी ने मुझे ऐसा गिफ्ट दिया होता, तो मैं भी इमोशनल हो जाता." इस वीडियो को इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं. इसे कई बड़े पेजों और इन्फ्लुएंसर्स ने भी शेयर किया है. इस वायरल क्लिप को देखकर लोगों का कहना है कि दुनिया में अभी भी अच्छाई और कला की कद्र करने वाले लोग मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें:- इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं