इन दिनों सोशल मीडिया पर हिट्स पाने के लिए कई युवक पत्रकार बनकर सरकारी स्कूल में निरिक्षण करने पहुंच जाते हैं. हाथ में माइक होता है और साथ में मोबाइल लेकर एक कैमरामैन. दोनों मिलकर स्कूल में बिना परमिशन के चले जाते हैं और शिक्षकों और शिक्षिकाओं पर सवाल दाग देते हैं. ऐसे लोगों को वीडियो ख़ूब वायरल होता है. मगर आज जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो ज़रा हटके हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षिका ही पत्रकार महोदय पर भारी पड़ती हैं औप उनसे ही सवाल पूछ लेती हैं. जवाब में रिपोर्ट महोदय चुप रहते हैं.
देखें वीडियो
सरकारी विद्यालय की शिक्षिका ने बिहार को बदनाम करने वाले दो टकिए पतलकार को धो डाला.. 🤣 pic.twitter.com/ZOPz54rlFD
— Educators of Bihar (@BiharTeacherCan) September 21, 2022
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक यूट्यूबर पत्रकार बन कर एक सरकारी स्कूल में चला जाता है और एक मैडम से सवाल पूछता है. इस पर मैडम गुस्सा हो जाती हैं और उल्टा माइक लेकर पत्रकार महोदय से ही सवाल पूछने लगती हैं. पत्रकार महोदय चुपचाप रहते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो जाता है. एक मैडम तो पत्रकार महोदय से पूछती हैं कि भारत का रेल मंत्री कौन है? इस पर पत्रकार इधर-उधर देखने लगता है.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो @BiharTeacherCan नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है, जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को 4 लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा है, वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के मज़ेदार कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- मैडम ने पत्रकार की क्लास लगा दी. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ज़रूरी मुद्दे उठाइए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं