विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2019

Indian Army Day 2019: जानिए क्यों मनाया जाता है आर्मी डे, ये बातें जानकर आपको भी होगा गर्व

2019 Army Day Parade: हर साल 15 जनवरी को आर्मी डे (Army Day) मनाया जाता है. आज ही के दिन 1949 में फील्ड मार्शल केएम करियप्पा (Field Marshal KM Cariappa) ने जनरल फ्रांसिस बुचर (General Sir Francis Butcher) से भारतीय सेना की कमान ली थी.

Indian Army Day 2019: जानिए क्यों मनाया जाता है आर्मी डे, ये बातें जानकर आपको भी होगा गर्व
Indian Army Day 2019: इंडियन आर्मी इस साल अपना 71वां आर्मी डे मनाएगी.

आज आर्मी डे (Army Day 2019) है. हर साल 15 जनवरी को आर्मी डे (Army Day) मनाया जाता है. आज ही के दिन 1949 में फील्ड मार्शल केएम करियप्पा (Field Marshal KM Cariappa) ने जनरल फ्रांसिस बुचर (General Sir Francis Butcher) से भारतीय सेना की कमान ली थी. जनरल फ्रांसिस बुचर भारत के आखिरी ब्रिटिश कमांडर इन चीफ थे. फील्ड मार्शल केएम करियप्पा भारतीय आर्मी के पहले कमांडर इन चीफ बने थे. इंडियन आर्मी इस साल अपना 71वां आर्मी डे मनाएगी. आर्मी डे (Sena Diwas 2019) के मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी बातें जिन्हें जानकर आपको गर्व महसूस होगा. 

दिल्ली के परेड ग्राउंड पर आज होगी आर्मी डे परेड, दिखाई देगी अमेरिकी तोप

Army Day 2019 Facts:

army day

क्यों मनाया जाता है Army Day:
15 जनवरी 1949 में फील्ड मार्शल केएम करियप्पा (Field Marshal KM Cariappa) ने जनरल फ्रांसिस बुचर (General Sir Francis Butcher) से भारतीय सेना की कमान ली थी. इसी दिन हर साल आर्मी डे मनाया जाता है. हर साल 15 जनवरी को जवानों के दस्ते और अलग-अलग रेजिमेंट की परेड होती है और झांकियां निकाली जाती हैं. केएम करियप्पा (Field Marshal KM Cariappa) पहले ऐसे ऑफिसर थे जिन्हें फील्ड मार्शल की रैंक दी गई थी. 1947 में भारत-पाक युद्ध में इंडियन आर्मी को कमांड किया था. 

विजय दिवस: राष्ट्रपति, पीएम ने वीर जवानों को किया याद, पीएम मोदी बोले- आज उनकी वजह से देश सुरक्षित

army day

भारतीय आर्मी का गठन 1776 में ईस्ट इंडिया कंपनी ने कोलकाता में किया था. आज भारतीय आर्मी के 53 कैंटोनमेंट और 9 आर्मी बेस हैं. इस साल खास बात है कि आर्मी परेड (Army Day Parade 2019) का नेतृत्व एक महिला अफसर करेंगी. लेफ्टिनेंट भावना कस्तूरी (Lieutenant Bhavana Kasturi) आर्मी सर्विस को लीड करेंगी. ऐसा पहली बार होगा. आर्मी चीफ बिपिन रावत हैं. जो सलामी लेंगे.

Armed Forces Flag Day: क्यों मनाया जाता है सशस्त्र बल झंडा दिवस?, जानिए झंडा फहराने के नियम और कानून

army day

कैप्टन शिखा सुरभी (Captain Shikha Surabhi) बाइक पर स्टंट करती दिखेंगी. वो पहली ऐसी महिला ऑफिसर हैं जो आर्मी की डेयरडेविल्स टीम में जगह बना पाई हैं. कैप्टन भावना स्याल (Captain Bhavana Sayal) ट्रांसपोर्टेबल सैटेलाइट टर्मिनल के साथ परेड पर भारतीय सेना की ताकत दिखाएंगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com