विज्ञापन

'जानी दुश्मन' के विलेन अरमान कोहली का हमशक्ल हुआ वायरल, देखते ही बोले लोग- लगता है नागमणि लेकर ही मानेगा

वायरल हो रहे इस वीडियो में अरमान कोहली के इस हमशक्ल को देख लोगों को एक्टर का फिल्म 'जानी दुश्मन' वाला नाग का रोल याद आ गया है.

'जानी दुश्मन' के विलेन अरमान कोहली का हमशक्ल हुआ वायरल, देखते ही बोले लोग- लगता है नागमणि लेकर ही मानेगा
अरमान कोहली का हमशक्ल हो रहा वायरल

Armaan Kohli Doppelganger: सोशल मीडिया पर ना सिर्फ आम लोगों की मजेदार कॉमेडी और बेहतरीन डांस की रील देखने को मिलती है, बल्कि फिल्मी सितारों के डुप्लीकेट भी लोगों का खूब एंटरटेनमेंट कर रहे हैं. अजय देवगन से लेकर शाहरुख खान तक कई बॉलीवुड स्टार्स के हमशक्लों की सोशल मीडिया पर भरमार है और अब बॉलीवुड के उस फ्लॉप एक्टर का हमशक्ल देखने को मिला है, जो 90 के दशक में अपनी हैंडसमनेस और डैशिंग पर्सनालिटी के लिए जाना जाता था. दरअसल, हम बात कर रहे हैं कहर और जानी दुश्मन जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर अरमान कोहली की. अरमान कोहली के इस हमशक्ल को देख लोगों को एक्टर का फिल्म जानी दुश्मन वाला नाग देवता का रोल याद आ गया है.

अरमान कोहली का डुप्लीकेट (Armaan Kohli Duplicate)

अरमान कोहली का यह डुप्लीकेट देखने में एक्टर की तरह ही लग रहा है. इस डुप्लीकेट शख्स की आंखें बिल्कुल एक्टर की तरह हैं. अरमान कोहली का यह डुप्लीकेट एक सॉन्ग पर लिप सिंक कर रहा है और इसने माथे पर मांग टीका बांध रखा है. अरमान कोहली के डुप्लीकेट को देखने के बाद लोग शॉक्ड हैं और अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. इस वीडियो पर अब तक ढाई लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. अब इस वीडियो पर लोग क्या-क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं आइए जानते हैं.

यहां देखें वीडियो

अरमान का डुप्लीकेट देख लोगों ने लिए मजे (Armaan Kohli Duplicate Video)

अरमान कोहली के डुप्लीकेट को देख एक यूजर ने लिखा है, 'लगता है यह नागमणि लेकर ही मानेगा'. दूसरा यूजर लिखता है, 'भाई सनी देओल से बचके रहना नहीं तो वो मार देगा'. बता दें, फिल्म जानी दुश्मन में अरमान कोहली ने विलेन का रोल प्ले किया  था, जो सनी देओल के हाथों मारा गया था. वहीं, तीसरा यूजर लिखता है, 'भाई आप जानी दुश्मन के नाग लग रहे हो'. कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो अरमान कोहली के डुप्लीकेट को ट्रोल कर रहे हैं. किसी ने इसे एनाकोंडा बताया है, तो कोई अजगर बता रहा है. लोग अरमान कोहली के डुप्लीकेट पर ऐसे ही मजेदार कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें:- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: