विज्ञापन
This Article is From May 07, 2015

आपके शरीर में विटामिन-डी की कमी पर निगरानी रखेगी यह ऐप

टोरंटो: हड्डियों के स्वास्थ्य और प्रतिरक्षा के लिए आवश्यक विटामिन-डी आप रोजाना भरपूर मात्रा में ले रहे हैं या नहीं, इसकी जानकारी अब एक ऐप से मिलेगी। कनाडा कैंसर सोसायटी के मुताबिक, एक वयस्क (19-50 वर्ष आयुवर्ग) के लिए विटामिन-डी की मात्रा रोजाना 600 आईयू/डी होनी चाहिए। यही नहीं यह 1000 आईयू/डी से अधिक नहीं होनी चाहिए।

यह ऐप रोगी के शरीर में विटामिन-डी की संभावित कमी के बारे में जानकारी देने में मददगार साबित होगा। कनाडा के युनिवर्सिटी ऑफ गुयेल्फ के मुख्य लेखक सामंता गुडमैन ने कहा, 'यह ऐप डॉक्टरों या आहार विशेषज्ञों के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण हो सकता है, जो रोगियों को विटामिन-डी या कैल्सियम की मात्रा बढ़ाने के लिए सलाह देने में मददगार साबित हो सकता है।'

गुडमैन ने कहा, 'यह ऐप किसी भी व्यक्ति के शरीर में विटामिन-डी की मात्रा पर नजर रखने के लिए एक मददगार उपकरण हो सकता है।' शोधकर्ताओं ने विटामिन-डी कैलकुलेटर का 18-25 वर्ष आयुवर्ग के 25 महिलाओं व 25 पुरुषों पर अध्ययन किया। यह अध्ययन पत्रिका 'न्यूट्रिशन एजुकेशन एंड विहेवियर' में प्रकाशित हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अचानक चलती ऑटो में चढ़ गया शख्स, खुद को पुलिसवाला बताकर महिला से मांगने लगा 50 हज़ार रुपए, पूरा मामला उड़ा देगा होश
आपके शरीर में विटामिन-डी की कमी पर निगरानी रखेगी यह ऐप
सड़कों पर भीख मांगने से लेकर डॉक्टर बनने तक का सफर, जज़्बे और उम्मीदों से भरी है पिंकी हरयान की कहानी
Next Article
सड़कों पर भीख मांगने से लेकर डॉक्टर बनने तक का सफर, जज़्बे और उम्मीदों से भरी है पिंकी हरयान की कहानी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com