
Anushka Sharma ने दिखाया अपना बचपन का घर
Anushka Sharma New Instagram Post: बीते कुछ दिनों में फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली के साथ कभी वृंदावन तो कभी नीम करोली बाबा के दर्शन करती नजर आईं, जिसके बाद वह उज्जैन में महाकाल की भस्म आरती में भी शामिल हुई थीं. वहीं हाल ही में वे मध्यप्रदेश के महू की सैर करती दिखाई दीं. इस दौरान उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा. इस दौरान उन्होंने ना सिर्फ अपने फैंस को वो घर दिखाया, जहां उनका बचपन बीता, बल्कि अपनी बचपन की यादों को ताजा करते हुए ढ़ेर सारी प्यारी बातें भी बताईं.
यह भी पढ़ें
फोटो में दिख रही दोनों बच्चियों ने की क्रिकेट के भगवान से शादी, एक बनी बॉलीवुड सुपरस्टार तो एक कहलाई बेस्ट वाइफ...पहचाना क्या?
अनुष्का शर्मा ने की क्रिकेटर पति विराट कोहली की नकल! Video देख फैंस कहेंगे- ऐसा तो सिर्फ एक पत्नी ही कर सकती है
अनुष्का शर्मा का कान 2023 में डेब्यू, एक्ट्रेस की तस्वीरें देख फैंस ही नहीं पति विराट कोहली भी हार बैठे दिल, किया ये कमेंट
यहां देखें पोस्ट
वीडियो में अनुष्का शर्मा उन गलियों को दिखाती नजर आ रही है, जहां वह बचपन में कभी आती-जाती थीं. वीडियो में आगे अनुष्का इंदौर के आर्मी एरिया का वो क्वार्टर दिखा रही हैं, जहां बचपन में वह रहा करती थीं. इस दौरान हर वो जगह उन्होंने दिखाई जहां उन्होंने अपना समय बिताया, जहां वह बचपन में रहीं, खेली और पली-बढ़ीं. इस दौरान उनकी खुशी देखते ही बन रही थी. वहीं अपने पुराने घर के सामने खड़े होकर अनुष्का ने एक फोटो भी खिंचवाया. वीडियो में अनुष्का अपनी पुरानी यादों को ताजा करती नजर आ रही हैं. उनके फैंस उनके इस वीडियो को खूब देख और पसंद कर रहे हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अनुष्का शर्मा ने अपने अकाउंट से इंदौर ट्रिप का एक वीडियो शेयर किया है, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'एक बार फिर महू, मध्य प्रदेश गई. वो जगह, जहां बचपन में मैंने पहली बार स्विमिंग सीखी. जहां मेरे भाई ने मेरे साथ ट्रिक खेली कि मैं मेरे बर्थडे पर वीडियो गेम लूं, पर वो खुद खेलता था. वो जगह, जहां मैंने पापा के साथ स्कूटर चलाया. वो जगह जो हमेशा मेरे दिल में रहेगी.' उनके इस पोस्ट को अब तक 6 लाख 38 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.