यह ख़बर 27 अक्टूबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

अभी अपना मौन व्रत जारी रखेंगे अन्ना हजारे

खास बातें

  • टीम अन्ना के कई सदस्यों को लेकर चल रहे विवादों के बीच अन्ना हजारे ने गुरुवार को कहा कि वह स्वास्थ्य कारणों से अपना मौन व्रत जारी रखेंगे।
रालेगण सिद्धि:

टीम अन्ना के कई सदस्यों को लेकर चल रहे विवादों के बीच सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने गुरुवार को कहा कि वह स्वास्थ्य कारणों से अपना मौन व्रत जारी रखेंगे। हजारे ने कहा, मेरा स्वास्थ्य अब भी मुझे मौन व्रत तोड़ने की अनुमति नहीं दे रहा है। मेरे पैरों में अभी भी कुछ सूजन है और घुटना मुझे काफी परेशान कर रहा है। मौन व्रत मेरे शरीर को अंदर और बाहर से ठीक करने में मदद करता है। उन्होंने लिखा, लोगों के साथ मौखिक बातचीत करना मेरे लिए काफी श्रमसाध्य है और यह मुझे काफी कमजोर बनाता है। मैंने अपनी शारीरिक स्थिति को देखते हुए फैसला किया है कि मौनव्रत जारी रहेगा। 74 वर्षीय गांधीवादी अन्ना हजारे ने 16 अक्टूबर से अपने पैतृक गांव रालेगण सिद्धि में आत्मशांति के लिए मौनव्रत धारण किया हुआ है। हजारे का यह फैसला विवादों में फंसी टीम अन्ना की कोर कमेटी की बैठक के दो दिन पहले आया है। टीम अन्ना के खिलाफ ताजा विवाद किरण बेदी को लेकर है, जिन पर अपने यात्रा बिल को बढ़ाकर लेने का आरोप है। अपने हालिया ब्लॉग में अन्ना हजारे ने किरण बेदी का बचाव किया था।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com