विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2013

अन्ना हजारे भारत में सबसे विश्वसनीय व्यक्ति : सर्वेक्षण

अन्ना हजारे भारत में सबसे विश्वसनीय व्यक्ति : सर्वेक्षण
मुंबई: एक नए सर्वेक्षण के नतीजों की मानें तो समाजसेवी अन्ना हजारे लगातार दूसरी दफा भारत में सबसे विश्वसनीय व्यक्ति का दर्जा हासिल करने में कामयाब रहे हैं जबकि नोकिया को सबसे विश्वसनीय ब्रांड करार दिया गया है।

‘ट्रस्ट रिसर्च अडवाइजरी’ की ओर से कराए गए ‘दि ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट’ नाम के सर्वेक्षण में नौ महिलाओं समेत 35 जानी-मानी हस्तियों को जगह दी गई है। इन हस्तियों में महात्मा गांधी को तमिल सुपरस्टार रजनीकांत से एक पायदान ऊपर 12वें स्थान पर रखा गया है।

‘ट्रस्ट रिसर्च अडवाइजरी’ के प्रमुख कार्यकारी एन चंद्रमौली ने रिपोर्ट जारी होने के बाद कहा, ‘हजारे ने लगातार दूसरे साल अपनी यह स्थिति बरकरार रखी है।’

सर्वेक्षण में 211 श्रेणियों के 1,100 विश्वसनीय ब्रांडों को शामिल किया गया था जिनमें जानी-मानी हस्तियां, निजी गैजेट्स, उपभोक्ता सामग्री, खुदरा, प्रौद्योगिकी, बैंकिंग, सरकारी संस्थाएं, दूरसंचार, एयरलाइन आदि भी थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Anna Hazare, अन्ना हजारे, भारत में सबसे विश्वसनीय व्यक्ति, सर्वेक्षण
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com