Snake Mongoose Fight Video: सांप औऱ नेवला एक दूसरे के कट्टर दुश्मन होते हैं, दोनों एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते हैं. ऐसे में जब भी ये आमने सामने आते हैं तो एक-दूसरे के जान के दुश्मन बन जाते हैं. सांप और नेवले की लड़ाई देखने लायक होती हैं और बहुत से लोग ऐसी दुश्मनी वाली लड़ाई देखना पसंद भी करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब आईएफएस अधिकारी ने पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने एक्स पर सांप और नेवले की लड़ाई का वीडियो शेयर करते हुए नेवले की फुर्ती का तारीफ की है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही सांप, नेवले को अपने सामने देखता है, तो वह उस पर हमला कर देता है. लेकिन उसके इस वार से नेवला बच जाता है और फिर जैसे ही सांप फन फैलाकर तेजी से दोबारा नेवले पर हमला करने जाता है तो नेवला उसे तुरंत ही धर दबोचता है और उसेक फन को अपने मुंह से दबा लेता है. इसके बाद सांप की सांस अटक जाती है और वह तड़पने लगता है. 10 सेकंड का यह वीडियो इसी के साथ खत्म हो जाता है.
देखें Video:
That was really swift.
— Susanta Nanda (@susantananda3) January 7, 2025
The instinct of mongoose are really lightning😌 pic.twitter.com/EG8z6Z44Mo
इस पोस्ट पर यूजर्स ने भी ढेरों कमेंट किए हैं, जिसमें लोगों ने लिखा है कि इस भीषण लड़ाई पर जमकर अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भारतीय कोबरा इस ग्रह पर सबसे तेज और आक्रामक सांपों में से एक है. लेकिन नेवला उससे भी ज्यादा तेज है. दूसरे यूजर ने लिखा, किसी भी चैंपियन और वर्ल्ड चैंपियन के बीच खेल में यह सबसे छोटा अंतर होता है. IFS सुशांत नंदा ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- वह सचमुच तेज़ा था. नेवले की प्रवृत्ति सचमुच बिजली की तरह होती है. इस वीडियो को अबतक 39 हज़ार बार देखा जा चुका है.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं