सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. एक हाथी (Elephant) ने बाइक चालक पर अटैक करने के लिए दौ़ड़ लगा दी. देखकर शख्स ने बाइक छोड़ी और भागने को मजबूर हो गया. इस वीडियो को ट्विटर पर इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) के ऑफिसर सुशांत नंदा (Sushant Nanda) ने शेयर किया है. इस वीडियो को वी. श्रीधर ने शूट किया है. उन्होंने कहा कि घटना तब हुई जब बाइक सवारों ने सुरक्षा निर्देशों को नजरअंदाज किया और हाथी के साथ सड़क पार करने का फैसला किया.
उन्होंने मंगलवार को ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, "दोपहिया वाहन सवारों ने एफडी कर्मचारियों की बात नहीं मानी और हाथियों को पार करते हुए आगे बढ़ने का फैसला किया.''
16 सेकंड के लंबे वीडियो में सड़क पर हाथियों से कुछ दूरी पर खड़ी एक कार दिखाई देती है, जो उनके गुजरने का इंतजार कर रही है. जब एक बाइक पर दो लोग वन विभाग की चेतावनी को अनदेखा करने का निर्णय लेते हैं और सड़क को पार करने की कोशिश करते हैं. गुस्से में आकर हाथी उन पर अटैक करने के लिए भागता है. दोनों शख्स बाइक को घुमाने के चक्कर में संतुलन खो देते हैं और बाइक गिर जाती है. फिर दोनों दूसरी तरफ भागना शुरू कर देते हैं. फिर हाथी कुछ दूर दोड़ने के बाद अपने झुंड के पास चला जाता है.
नंदा के अनुसार, हाथी एक युवा बछड़े के साथ चल रहा था. उन्होंने ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'जब एक शांत हाथी अपने बछड़े के साथ चल रहा होता है, तो परेशानी आने पर वो गुस्से में आ जाता है.'
देखें Video:
Gently saying no. Enough is enough.
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) April 29, 2020
When the elephant is with calf, the gentle giant can be a real giant. pic.twitter.com/401n5IEFb5
ट्विटर पर इस वीडियो के अब तक 4 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं, साथ ही लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं....
Sir Notice the gentleness. Elephant in no way was trying to harm but only tried to scare off the people to protect its calf and after creating a safe distance left on its way. Elephants are
— Sam (@TheRealSam_02) April 29, 2020
Narrow escape
— Tapan panda (@coolkitu) April 29, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं