Angry Buffalo Attack Video: सड़क पर कई बार घूमते आवारा पशु परेशानी का सबब बन होते हैं. जाने-अनजाने कभी वो खुद को, तो कभी दूसरों को नुकसान पहुंचाते नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर सामने आ रहा है, जिसे देखकर आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे. वीडियो में बीच सड़क पर खड़ी एक भैंस एक स्कूटी सवार को दिन में तारे दिखाते हुए उठाकर पटकती हुई नजर आ रही है.
गुस्से में आग-बबूला हुई भैंस (Buffalo attack people on road video)
वीडियो की शुरुआत में एक भैंस बीच सड़क कर खड़ी नजर आ रही है, जिसके गले में रस्सी बंधी नजर आ रही है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये पालतू भैंस होगी, जो कहीं से बीच सड़क पर आ खड़ी हुई है. इस दौरान भैंस के बगल से गुजर रहा एक स्कूटी सवार भैंस के गुस्से का शिकार हो जाता है. वीडियो में आप देखेंगे कि, कैसे स्कूटी सवार को भैंस एक ही झटके में उठाकर पटक देती है.
यहां देखें वीडियो
खड़ी भैंस ने दिखाए दिन में तारे!#Viral pic.twitter.com/sn7Hu8nFUz
— Dharmesh Pandey (@Dharmeshspandey) February 24, 2024
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर इस वीडियो को @Dharmeshspandey नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज 20 सेकंड के इस वीडियो को देखकर लोग हैरान है. वायरल हो रहे इस वीडियो में भैंस का गुस्सा देखते ही बन रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं