विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2014

जो नौका डूबी उस पर कोई लाइफ जैकेट और गोताखोर नहीं थे : मंत्री

जो नौका डूबी उस पर कोई लाइफ जैकेट और गोताखोर नहीं थे : मंत्री
नई दिल्ली:

केन्द्रीय मंत्री नारायण सामी ने कहा कि अंडमान एवं निकोबार में जिस नौका के पलटने से 22 लोगों की मौत हो गई, उसमें लाइफ जैकेट और गोताखोर मौजूद नहीं थे।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि नाव पलटने से पहले एक धमाका हुआ था। उन्होंने बताया कि मरीन राहत दल को पहुचने में करीब एक घंटा विलम्ब हुआ।

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री नारायण सामी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि नाव पलटने से पर्यटकों की मौत हुई। जानकारी मिली है कि नाव पर लाइफ जैकेट और गोताखोर नहीं थे तथा नाव पर बचावकर्मी भी नहीं थे।

पांडीचेरी से लोकसभा सदस्य सामी ने दुर्घटना की विस्तृत जांच की मांग की ताकि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। इस दुर्घटना में 21 लोगों की मौत हो गई तथा 29 को बचा लिया गया, जबकि एक व्यक्ति अब तक लापता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नारायण सामी, अंडमान नौका हादसा, नौका हादसा, Narayan Sami, Andaman Boat Tragedy, Boat Tragedy