विज्ञापन

झुग्गी में रहने वाले बच्चों ने रिक्रिएट किया सब्यसाची का ब्राइडल कलेक्शन, वायरल Video देख हैरान रह गए डिजाइनर, कह दी ऐसी बात

बच्चों के लिए काम करने वाले लखनऊ स्थित एक एनजीओ इनोवेशन फॉर चेंज ने वीडियो पोस्ट किया, जिसपर सब्यसाची ने अपना रिएक्शन दिया है.

झुग्गी में रहने वाले बच्चों ने रिक्रिएट किया सब्यसाची का ब्राइडल कलेक्शन, वायरल Video देख हैरान रह गए डिजाइनर, कह दी ऐसी बात
झुग्गी में रहने वाले बच्चों ने रिक्रिएट किया सब्यसाची का ब्राइडल कलेक्शन

सोशल मीडिया पर हर रोज़ लोगों के नए-नए टैलेंट देखने को मिलते हैं. ऐसा ही टैलेंट अब सामने आया है लखनऊ की एक मलिन बस्ती के बच्चों का, जिनके एक समूह ने सब्यसाची के ब्राइडल कलेक्शन को रिक्रिएट किया है. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद खुद डिजाइनर सब्यसाची ने इन बच्चों की जमकर तारीफ की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बच्चों के लिए काम करने वाले लखनऊ स्थित एक एनजीओ इनोवेशन फॉर चेंज ने वीडियो पोस्ट किया, जिसपर सब्यसाची ने अपना रिएक्शन दिया है. इंस्टाग्राम पर, सब्यसाची ने एक वीडियो साझा किया जिसमें मॉडल अपने 'हेरिटेज ब्राइडल' कलेक्शन का प्रदर्शन कर रहे हैं, इसे कैप्शन दिया: "रेड सीजनल नहीं है, यह आइकॉनिक है." इस अवधारणा से प्रेरित होकर, बच्चों ने दान किए गए कपड़ों से बने परिधानों का प्रदर्शन करते हुए लुक को फिर से रिक्रिएट किया.

इनोवेशन फॉर चेंज ने नोट किया कि वीडियो पूरी तरह से 15-वर्षीय बच्चों द्वारा अपने कैमरा कौशल को विकसित करते हुए फिल्माया गया था. वीडियो में 12 से 17 साल की उम्र की लड़कियों ने प्रत्येक लाल पोशाक को डिज़ाइन किया और पहना, जो इन युवा रचनाकारों की रचनात्मकता और प्रतिभा को उजागर करती है.

देखें Video:

इनोवेशन फॉर चेंज ने अपने पोस्ट पर एक टिप्पणी में कहा, “ये बच्चे बेहद गरीब और असहाय परिवारों से आते हैं. वे स्थानीय लोगों और आस-पड़ोस के लोगों से दान के रूप में मिलने वाले सभी कपड़ों को छांटकर अपनी रचनात्मकता के माध्यम से डिजाइनर पोशाक बनाने का प्रयास करते हैं. उन्होंने हाल ही में एक नया @sabyasachi वीडियो देखने के बाद ऐसा कुछ करने का फैसला किया.'' 

बच्चों द्वारा प्रदर्शित कड़ी मेहनत से खुश होकर, सब्यसाची ने दिल वाले इमोजी के साथ वीडियो को दोबारा पोस्ट किया और उन्हें "विजेता" घोषित किया. वास्तव में, सब्यसाची ने इनोवेशन फॉर चेंज द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक दिल वाला इमोजी भी शेयर किया. सोशल मीडिया यूजर्स के अलावा, लखनऊ की झुग्गी बस्ती के बच्चों के वीडियो ने अदिति राव हैदरी समेत कई मशहूर हस्तियों को भी खुश किया है.

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com