
बिजनेस टायकून आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो ऐसे ट्वीट्स करते हैं जो पल भर में ही वायरल हो जाते हैं. रविवार को आनंद महिंद्रा ने ऐसा ट्वीट किया जिसको पढ़कर यूजर्स हंस-हंसकर लोट-पोट हो रहे हैं. आनंद महिंद्रा की पत्नी ने उनसे बारिश के मौसम में खाना बनाने में मदद मांगी, जिसके बाद उन्होंने ऐसा रिप्लाई किया. जिसको देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी.
IIT Bombay की क्लासरूम में अचानक घुस आई गाय, डरकर भागने लगे छात्र, देखें VIDEO
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर उन्होंने एक तस्वीर को ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा- 'वीकेंड पर बारिश हो रही थी और हम घर पर ही थे. मेरी पत्नी ने अच्छा खाना बनाने के लिए मेरी मदद मांगी.'
हिजाब और चेहरे पर नकाब पहनकर रेसलिंग करती हैं ये महिला, ऐसे करती है रिंग में पिटाई, देखें VIDEO
A rainy weekend & we're staying home. My wife asked me if I wanted to help cook some interesting dishes. I sent her this picture saying this is how I work & asked if she was sure my skills were relevant... pic.twitter.com/lKWYfnTphS
— anand mahindra (@anandmahindra) July 28, 2019
जिसका उन्होंने रिप्लाई दिया. लिखा- 'मैंने ये तस्वीर भेज दी और कहा- मैं इस तरह काम करता हूं. अगर आप चाहती हो ऐसा काम हो तो मैं तैयार हूं...' उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की थी. जिसमें एक शख्स आयरन के जरिए रोटी तैयार कर रहा था. उनका ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. अब तक इस ट्वीट के 18 हजार से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं और कई कमेंट्स आ चुके हैं.
एमएस धोनी को वर्दी में देख हैरान हो गया ये क्रिकेटर, वीडियो शेयर कर बोला- 'मैदान पर ये शख्स...'
Aaaah you figured out my strategy!
— anand mahindra (@anandmahindra) July 28, 2019
एक यूजर ने लिखा- इसके बाद वो आपसे इसमें मदद नहीं मांगेंगी? उन्होंने ये फोटो देखी होगी और आपको आयरन ड्यूटी पर लगा दिया होगा. जिसके बाद आनंद महिंद्रा ने रिप्लाई करते हुए लिखा- 'हां, आपने मेरी रणनीति समझ ली.'
पति ने पत्नी के 'बॉयफ्रेंड' को खत्म करने के लिए हायर किया कॉन्ट्रैक्ट किलर और फिर...
उनके इस ट्वीट्स पर कई लोगों ने जोक्स शेयर किए...
Not as bad as this though.. pic.twitter.com/ZlZttr3BPK
— Pramod (@leadpramod) July 28, 2019
Chapaatis made such way have a lot of iron content.
— Anil Nair (@aniltraining) July 28, 2019
Sir, are you planning to roll out Electric Chapati after Electric Vehicle?
— चेतन (@chetan2cu) July 28, 2019
इसी साल अप्रैल में उन्होंने एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने स्मार्ट पत्नी होने के खतरों के बारे में बताया था. जिसको काफी शेयर किया गया था और वो ट्वीट काफी वायरल हुआ था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं