विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2024

अपने डर पर कैसे काबू पाएं? आनंद महिंद्रा ने Video शेयर कर बताया तरीका, लोग कर रहे तारीफ

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “डर के दो मतलब होते हैं. सब कुछ भूलकर भाग जाओ या हर चीज़ का सामना करो और आगे बढ़ो.” 

अपने डर पर कैसे काबू पाएं? आनंद महिंद्रा ने Video शेयर कर बताया तरीका, लोग कर रहे तारीफ
अपने डर पर कैसे पाएं काबू? आनंद महिंद्रा ने Video शेयर कर बताया तरीका

अपने फॉलोअर्स को प्रेरित करने के लिए, आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने 15 जनवरी को एक प्रेरक पोस्ट शेयर किया. उनके पोस्ट में एक पुराना वीडियो है जिसमें एक हाथी को दो आदमियों की ओर बढ़ते हुए दिखाया गया है. हालाँकि, यह उनकी प्रतिक्रिया है जो उस संदेश का सार बनाती है जिसे महिंद्रा लोगों के साथ व्यक्त करना चाहते थे, अपने डर का सामना करें...

विस्तार से कहें तो, जब हाथी उनके पास आया तो वे लोग न तो हिले और न ही भागने का प्रयास किया. इसके बजाय, उन्होंने हाथी के ठीक सामने खड़े होकर "अपने डर का सामना किया", जो बाद में उन पर हमला किए बिना पीछे हट गया.

देखें Video:

अपने फॉलोअर्स को उनके डर का डटकर सामना करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए, उन्होंने उस वीडियो के साथ तुलना की जो शुरुआत में 2022 में ऑनलाइन सामने आया था. महिंद्रा ने सुझाव दिया कि हाथी की तरह, अटूट संकल्प के साथ हमारा डर भी "दूर हो जाएगा". वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “डर के दो मतलब होते हैं. सब कुछ भूलकर भाग जाओ या हर चीज़ का सामना करो और आगे बढ़ो.” 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com