सोशल मीडिया पर कैप्टन तान्या शेरगिल (Captain Tania Shergill) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को आईएएस सुप्रिया साहू ने शेयर किया है. हालांकि, वीडियो देखने के बाद आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी इसे रिट्वीट करते हुए कहा कि इसे देख कर उनके ''रोंगटे खड़े हो गए''. दरअसल, यह वीडियो आर्मी डे का है, जहां कैप्टन तान्या सर्व-पुरुष दस्ते का नेतृत्व करते हुए नजर आ रही हैं.
रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो में कैप्टन तान्या दल का नेतृत्व आत्मविश्वास के साथ करते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, ''अब इसे देख कर मेरे रोंगटे खड़े हो गए. यह वीडियो मुझे काफी प्रेरित कर रहा है. तान्या शेरगिल वह हैं जिन्हें मैं एक सच्ची हस्ती कहूंगा. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर ट्रेंड होना चाहिए.... इसे सिर्फ टिकटॉक जैसा ट्रेंड नहीं होना चाहिए''.
Now this gives me goosebumps. So incredibly inspirational. Tanya Shergill is what I'd call a true celebrity. THIS video should be trending...not just the Tik Tok variety... https://t.co/YkimZKpxLR
— anand mahindra (@anandmahindra) January 16, 2020
कैप्टन तान्या शेरगिल पहली महिला हैं, जिन्हें सेना दिवस पर पुरुष दस्ते की कमान सौंपी गई. पिछले साल कैप्टन भावना कस्तूरी पहली महिला ऑफिसर बनीं थी जिन्होंने गणतंत्र दिवस पर सर्व-पुरुष दस्ते का नेतृत्व किया था.
चेन्नई स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग अकेडमी से मार्च 2017 में तान्या शेरगिल को सेना में शामिल किया गया था. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं