विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2023

आनंद महिंद्रा ने बताया- कैसा होता है लोगों का New Year Resolution? ट्वीट देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

आनंद महिंद्रा ने एक पोस्ट शेयर की जो नए साल के संकल्प लेने वाले ज्यादातर लोगों के साथ जोड़ी जा सकती है. तस्वीर में एक शख्स को 1 और 2 जनवरी को कसरत करते हुए देखा जा सकता है.

आनंद महिंद्रा ने बताया- कैसा होता है लोगों का New Year Resolution? ट्वीट देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
आनंद महिंद्रा ने बताया- कैसा होता है लोगों का New Year Resolution?

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) का ट्विटर अकाउंट मजाकिया, प्रेरणादायक और यहां तक कि संबंधित सामग्री का खजाना है और यह पोस्ट इसका एक आदर्श उदाहरण है. 4 जनवरी को, उन्होंने नए साल के संकल्पों (New Year resolutions) के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया और बताया कैसे लोग उन्हें पहले सप्ताह में ही पूरा करने में विफल रहे. पोस्ट जाहिर तौर पर ऑनलाइन वायरल हो गई है और आपको इसे जरूर देखना चाहिए.

आनंद महिंद्रा ने एक पोस्ट शेयर की जो नए साल के संकल्प लेने वाले ज्यादातर लोगों के साथ जोड़ी जा सकती है. तस्वीर में एक शख्स को 1 और 2 जनवरी को कसरत करते हुए देखा जा सकता है. 3 जनवरी को शख्स की ऊर्जा बहुत कम लग रही थी और आखिरकार, वह उसी मंजिल पर सोता हुआ देखा जा सकता है, जिस पर उसने 4 जनवरी को अपना काम शुरू किया था.

महिंद्रा ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "यह नए साल के पहले सप्ताह के बीच में ऐसा लगता है."

पोस्ट को 24 हजार से अधिक लाइक्स मिले और जाहिर तौर पर सोशल मीडिया यूजर्स की ढेर सारी टिप्पणियां आईं, जो हंसे और उद्योगपति के साथ सहमत हुए.

एक यूजर ने लिखा, "इस साल मेरा एकमात्र संकल्प जीवित रहना है." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "आराम/नींद सबसे अच्छी दवा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com