विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2022

आनंद महिंद्रा ने शेयर की मंगल ग्रह से ली गई पृथ्वी की फोटो, बताया क्या सीख देती है हमें ये तस्वीर

यह पृथ्वी की एक तस्वीर है जो कि मंगल ग्रह (picture of the Earth taken from Mars) से ली गई है. तस्वीर को क्यूरियोसिटी (Curiosity) नाम के पेज ने शेयर किया था.

आनंद महिंद्रा ने शेयर की मंगल ग्रह से ली गई पृथ्वी की फोटो, बताया क्या सीख देती है हमें ये तस्वीर
आनंद महिंद्रा ने शेयर की मंगल ग्रह से ली गई पृथ्वी की फोटो

महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) पर ट्विटर पर हमेशा ही प्रेरक सामग्री शेयर हैं जो कुछ ही समय में वायरल हो जाता है. ठीक इस पोस्ट की तरह जिसे उद्योगपति ने 21 जुलाई को रीट्वीट किया था. आप सोच रहे होंगे, वो क्या है? यह पृथ्वी की एक तस्वीर है जो कि मंगल ग्रह (picture of the Earth taken from Mars) से ली गई है. हां, आपने सही पढ़ा. तस्वीर को क्यूरियोसिटी (Curiosity) नाम के पेज ने शेयर किया था. लेकिन, इसके साथ आपको महिंद्रा की पोस्ट और उनके विचारोत्तेजक कैप्शन को भी जरूर देखना चाहिए.

आनंद महिंद्रा ने मंगल ग्रह (planet Mars) से ली गई पृथ्वी की एक तस्वीर शेयर की. धूसर विस्तार की पृष्ठभूमि में पृथ्वी मंगल से एक छोटी बिंदी की तरह दिखती थी. क्यूरियोसिटी द्वारा मूल पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "यह अद्भुत तस्वीर वास्तव में मंगल ग्रह से ली गई थी. हां, मंगल ग्रह और वह छोटा तारा जैसा सफेद बिंदु हमारी प्यारी पृथ्वी है."

बिजनेसमैन ने एक कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने नम्रता की बात की. उन्होंने लिखा, "इस तस्वीर से हमें सिर्फ एक चीज सीखनी चाहिए, वह है विनम्रता."

इस पोस्ट पर लोगों ने अपनी राय देनी शुरु कर दी और ढेरों कमेंट् किए. एक यूजर ने मंगल को आने वाली पीढ़ियों के लिए 'सेल्फी प्वाइंट' तक कह दिया. एक यूजर ने लिखा, "हम इस पूरे ब्रह्मांड में धूल के एक छोटे से कण हैं!"

गुवाहाटी में चलती कार में अचानक से लग गई आग, देखें आगे फिर क्या हुआ: VIDEO

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com