
- मसूरी आनेवाले पर्यटकों को अब रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. ताकि यहां आनेवाले पर्यटकों की सही संख्या पता चल सके
- पर्यटन विभाग ने एक ऐप बनाई है. जिसमें आधार कार्ड नंबर और अन्य विवरण भर रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा.
- इस व्यवस्था से मसूरी में ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं देने में मदद मिलेगी.
उत्तराखंड चार धाम यात्रा और सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के लिए तीर्थ यात्री और श्रद्धालुओं को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होता है, उसी तरीके से अब पहाड़ों की रानी मसूरी में भी पर्यटकों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. दरअसल उत्तराखंड में बड़ी संख्या में देश-विदेश से तीर्थ यात्री श्रद्धालु और पर्यटक आ रहे हैं. जिनकी संख्या हर साल लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में पहाड़ पर बसे शहरों कासो की धारण क्षमता सीमित है. लेकिन आने वाले तीर्थ यात्री पर्यटकों की संख्या ज्यादा होती जा रही है. कितने यात्री पर्यटक के तौर पर प्रोटेक्ट स्थलों पर आते हैं, इसका आंकड़ा सही तरीके से नहीं लग पाता है. जबकि चार धाम और हेमकुंड साहिब में आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या का आंकड़ा रजिस्ट्रेशन के माध्यम से मिल जाता है.
अब पर्यटकों को करवाना होगा रजिस्ट्रेशन
मसूरी एक ऐसा पर्यटक स्थल है जो विश्व प्रसिद्ध है यहां पर न सिर्फ भारत से बल्कि विदेशों से भी यात्री और पर्यटक पहुंचते हैं. पिछले कुछ समय से मसूरी में पर्यटकों की संख्या बे हिसाब बढ़ गई है. लगातार लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से दो चार होना पड़ता है. मसूरी में कितने पर्यटक आते हैं, इसका आंकड़ा भी ठीक से नहीं लग पाता है. यही वजह है कि अब पर्यटन की संख्या कितनी है. इसका अब सही आंकड़ा मिल जाएगा. इसके लिए अब मसूरी आने वाले पर्यटकों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
राज्य के पर्यटन विभाग और मसूरी के होटल ,होम स्टे ,धर्मशाला, इसके अलावा अन्य व्यापारियों और टैक्सी व्यवसाययों से एक मीटिंग की. जिसमें इस व्यवस्था को कैसे लागू किया जाएगा और इसका क्या फायदा है, इसके बारे में बताया गया. पर्यटन सचिव धीरज सिंह गर्ब्याल ने एनडीटीवी से बातचीत करते हुए बताया की मसूरी में पर्यटकों को रजिस्ट्रेशन करवाने वाली व्यवस्था 1 अगस्त से शुरू की जाएगी. इस व्यवस्था में एक ऐप के जरिए यात्री आधार कार्ड का नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अलावा मसूरी के होटल, होमस्टे ,धर्मशाला के व्यवसायी पर्यटकों खुद रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
ट्रैफिक जाम से मिल सकेगी निजात
पर्यटन सचिव ने बताया कि इस व्यवस्था के बाद हमारे पास एक आंकड़ा आ जाएगा कि कितने पर्यटक मसूरी में आते हैं और एक सीजन में पर्यटकों की संख्या कितनी रहती है. इसका फायदा यह भी मिलेगा कि मसूरी में ट्रैफिक जाम से पर्यटकों को निजात मिल सकेगी. क्योंकि अगर मसूरी में होटल फुल हो गए तो ऐसे में यह आंकड़ा होगा कि वहां कितने यात्री या पर्यटक भेजे जा सकते हैं. इसके अलावा अगर होटल के कमरे खाली है तो कितने खाली है और उसमें नीचे से कितने पर्यटकों को भेजा जा सकता है.
कैसे किया जा सकता रजिस्ट्रेशन
पर्यटन विभाग ने एक एप्लीकेशन बनाई है जिसके माध्यम से मसूरी आने वाले पर्यटक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/mussoorie/, इसमें पर्यटक को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा. मोबाइल नंबर को डालते ही है ओटीपी आएगा. ओटीपी के बाद पर्यटक को अपना प्रोफाइल भरना होगा. जिसमें एक पर्यटक अपने साथ आने वाले पर्यटकों की डिटेल भरेगा. उसके बाद प्रोफाइल में वह किसी होटल , होमस्टे, इसके अलावा अन्य जगह की डिटेल भरेगा.
इसके अलावा वह किस गाड़ी से आया है, उस गाड़ी का नंबर प्रोफाइल में डालेगा. इसके अलावा कितने दिन के लिए मसूरी में रुकना चाहता है. पर्यटक यह भी प्रोफाइल में डालेगा की कितने रूम बुक किए हैं और कितने सदस्यों के लिए.
पर्यटन सचिव ने एनडीटीवी को बताया कि मसूरी में पार्किंग की क्या सुविधा हो सकती है इसके बारे में पूरी रिसर्च की गई और आंकड़े इकट्ठे किए गए. पर्यटन सचिव ने जानकारी दी कि यह एक बड़ा पायलट प्रोजेक्ट है जिसके बाद उत्तराखंड के अन्य पर्यटक स्थल जैसे नैनीताल और कैंची धाम इसके अलावा अन्य पर्यटक स्थलों में यह प्रोजेक्ट चलाया जाएगा. जिससे केयरिंग कैपेसिटी कितने पर्यटक एक समय में वहां रह सकते हैं पार्किंग की क्या व्यवस्था हो सकती है, उसके बारे में जानकारी और आंकड़े मिल पाएंगे.
वहीं मसूरी होटल एसोसिएशन के सचिव अजय भार्गव ने बताया कि पर्यटन विभाग और सभी होटल एसोसिएशन मसूरी के व्यवसायियो और होमस्टे के व्यवसाईयों से बातचीत हुई है. इस व्यवस्था को लागू होने से मसूरी में आए दिन लगने वाले ट्रैफिक जाम से बचा जा सकेगा पर्यटकों को भी पर्याप्त सुविधाएं मिल पाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं