विज्ञापन

आनंद महिंद्रा ने कुछ इस तरह किया सुनीता विलियम्स का स्वागत, बोले- उन्हें धरती पर वापस देखना बहुत बड़ी राहत...

उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी सुनीता विलियम्स की वापसी पर एक पोस्ट शेयर कर उनके साथ अपनी “संयोगपूर्ण मुलाकात” को याद किया.

आनंद महिंद्रा ने कुछ इस तरह किया सुनीता विलियम्स का स्वागत, बोले- उन्हें धरती पर वापस देखना बहुत बड़ी राहत...
आनंद महिंद्रा ने कुछ इस तरह किया सुनीता विलियम्स का स्वागत

सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) अपने साथियों के साथ 9 महीने के लंबे इंतजार के बाद धरती पर वापस लौट आई हैं. उनके वापस लौटने पर पूरे भारत में खुशी का माहौल है. जैसे ही SpaceX का ड्रैगन कैप्सूल अपने क्रू के साथ फ्लोरिडा के समंदर में स्पलैशडाउन करने वाला था, उससे थोड़ी देर पहले कुछ वक्त के लिए हर किसी की सांसें थम गई. फिर थोड़ी देर में पैराशूट खुला और ड्रैगन ने समंदर में गोता लगाया तो हर कोई खुश हो गया. सुनीता के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से वापस आने पर भारत में खुशी का माहौल है, लोग उनकी वापसी को सेलिब्रेट कर रहे हैं. 

उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी सुनीता विलियम्स की वापसी पर एक पोस्ट शेयर कर उनके साथ अपनी “संयोगपूर्ण मुलाकात” को याद किया, जब नासा की अंतरिक्ष यात्री 9 महीने के लंबे मिशन पर अंतरिक्ष में रहने के बाद सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर लौटीं. विलियम्स, जो साथी अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर के साथ अंतरिक्ष में आठ दिवसीय मिशन पर गई थीं, उनको नौ महीने तक शून्य गुरुत्वाकर्षण में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि उनके द्वारा अंतरिक्ष में ले जाए जाने वाले स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में कई तकनीकी खराबी आ गई थी.

क्रू-9 मिशन के भाग के रूप में विलियम्स और विल्मोर ने अपनी अंतरिक्ष उड़ान का समापन अटलांटिक महासागर में उतरने के साथ किया, जहां उन्होंने पृथ्वी के वायुमंडल में पुनः प्रवेश की चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पार किया.

आनंद महिंद्रा ने अपनी पोस्ट में विलियम्स की हिम्मत की सराहना की और कहा: "जब स्पेसएक्स बचाव मिशन लॉन्च किया गया था, तो मुझे वाशिंगटन में @Astro_Suni के साथ लगभग दो साल पहले हुई इस आकस्मिक मुलाकात की याद आई. कुछ घंटे पहले उन्हें और उनके सहयोगियों को धरती पर वापस आते देखना बहुत बड़ी राहत थी. वह साहस की प्रतिमूर्ति हैं और उन्हें हमारे बीच वापस पाकर अच्छा लगा. स्वागतम, सुनीता." महिंद्रा ने जुलाई 2023 की अपनी वाशिंगटन सेल्फी भी साझा की, जिसमें वे मुकेश अंबानी, वृंदा कपूर और सुनीता विलियम्स के साथ दिखाई दे रहे हैं.

अंतरिक्ष यात्री मंगलवार की सुबह स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान में सवार हुए थे, जब वे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के हार्मनी पोर्ट से बाहर निकले और अपनी पोशाक पहनी. इस बीच, जैसे ही स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल फ्लोरिडा के तल्हासी के तट पर उतरा, एक “प्यारी, छोटी डॉल्फ़िन का झुंड” दिखाई दिया, जो अंतरिक्ष यात्रियों का स्वागत करने के लिए शान से तैर रहा था.

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: