विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2022

चिड़िया अकेली भिड़ गई बैलों से, फिर भी डर के भाग गए सब, आनंद महिंद्रा बोले- How’s the Josh, bird? - देखें Video

वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे गाय, हंस से लड़ रहा है और उसे लात मार रही है. हालांकि, हंस बहादुरी से अपनी जगह पर खड़ा रहा और बीच में खड़े होकर गायों से अकेले लड़ रहा है.

चिड़िया अकेली भिड़ गई बैलों से, फिर भी डर के भाग गए सब, आनंद महिंद्रा बोले- How’s the Josh, bird? - देखें Video
चिड़िया अकेली भिड़ गई बैलों से, फिर भी डर के भाग गए सब

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उनका ट्विटर अकाउंट मज़ाकिया, प्रेरक और मजेदार कंटेंट से भरा पड़ा है. सोमवार को उन्होंने ट्विटर पर एक पुराना वीडियो पोस्ट किया जिसमें गायों के झुंड को हंस से लड़ते हुए दिखाया गया है. वीडियो एक खेत में शूट किया गया लग रहा है और यह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

इस वायरल वीडियो में कुछ गायों को एक छोटी हंस से लड़ते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे गाय, हंस से लड़ रहा है और उसे लात मार रही है. हालांकि, हंस बहादुरी से अपनी जगह पर खड़ा रहा और बीच में खड़े होकर गायों से अकेले लड़ रहा है.

देखें Video:

आनंद महिंद्रा ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "कैसा है जोश, पक्षी? हाई सर, अल्ट्रा हाई. उस चिड़िया की चुतपाह मेरी #MondayMotivation है. ” शेयर किए जाने के बाद इस वीडियो को करीब 7 लाख बार देखा जा चुका है. लोगों ने हंस के आत्मविश्वास की सराहना की और इसे बहादुर भी कहा है.

एक यूजर ने कहा, "इससे पता चलता है कि हिम्मत का आकार के साथ कोई लेना-देना नहीं है, यह हमेशा आपके दिल और दृढ़ संकल्प से संबंधित/आनुपातिक होता है." दूसरे ने लिखा, इससे बहुत कुछ सीखा जा सकता है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: