महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा (Mahindra Group Chairman Anand Mahindra) एक उत्साही सोशल मीडिया यूजर हैं और उनका ट्विटर अकाउंट प्रेरणादायक और मजेदार कंटेंट का खजाना है जो कुछ ही समय में वायरल हो जाता है. उन्होंने 8 जुलाई को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एक बहुत ही दिलचस्प क्लिप शेयर किया, जिसे पहले ही 2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में दिखाया गया था कि पानी से भरी सड़क पर चलने के लिए एक शख्स ने एक सरल हैक तैयार किया है और ज्यादा जानने के लिए आपको ये वीडियो को जरूर देखना चाहिए.
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स जो पानी से भरी सड़क पर चलना चाहता था, उसने एक शानदार देसी जुगाड़ (desi jugaad) किया. उसने प्लास्टिक की दो कुर्सियों पर दो लंबी रस्सियाँ बांधी. फिर उसने कुर्सियों को अपने पैरों की तरह इस्तेमाल किया और उन्हें हर बार रस्सियों की मदद से घसीटा.
देखें Video:
👍🏽 As the saying goes: Necessity is the mother of invention… pic.twitter.com/VjyD2LzgAR
— anand mahindra (@anandmahindra) July 8, 2022
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "जैसा कि कहा जाता है: आवश्यकता आविष्कार की जननी है."
आनंद महिंद्रा की तरह, लोग भी शख्स के आविष्कार से काफी प्रभावित हुए और उसकी कमेंट सेक्शन में उसकी जमकर तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, 'देसी जुगाड़ बेहतरीन. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट."
फिल्म शमशेरा को लेकर बोले रणबीर- 'ये मेरा पहला इंस्पिरेशनल रोल', संजय और वाणी ने भी बताए अपने अनुभव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं