विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2016

अमूल ने 'उड़ता पंजाब' को 'लड़ता पहलाज' बना कर ली चुटकी

अमूल ने 'उड़ता पंजाब' को 'लड़ता पहलाज' बना कर ली चुटकी
मुंबई: देश की प्रासंगिक घटनाओं पर समय-समय पर विशाल पोस्टर विज्ञापनों से गुदगुदाने वाले भारतीय डेयरी ब्रांड अमूल को-ऑपरेटिव लिमिटेड ने अब 'उड़ता पंजाब' के निर्माताओं और सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी के बीच चल रही खींचतान पर व्यंग्य करते हुए ध्यान खींचा है। अमूल को-ऑपरेटिव लिमिटेड ने 'उड़ता पंजाब' की सेंसरशिप से संबंधित विवाद पर एक विशेष पोस्टर विज्ञापन निकाला है।

अमूल ने अपने नए पोस्टर विज्ञापन में 'टॉमी सिंह' (फिल्म में शाहिद कपूर का किरदार), एक डॉक्टर (करीना कपूर), एक पुलिसकर्मी (दिलजीत दोसांझ) और अमूल गर्ल पर आधारित कार्टून दिखाया है। ये सभी कार्टून किरदार विज्ञापन में मौजूद एक बड़ी सी कैंची को देख उलझे नजर आ रहे हैं। यह कैंची यकीनन फिल्म से कुछ दृश्य काटने की मांग करने वाले सेंसर बोर्ड का सांकेतिक रूप है। विज्ञापन पर अंग्रेजी में बड़े अक्षरों में 'लड़ता पहलाज' लिखा है।

'उड़ता पंजाब' केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष निहलानी द्वारा इसमें 89 कट लगाने का फरमान सुनाने के बाद से सुर्खियों में है। निहलानी ने फिल्म के निर्माताओं से इसमें कट लगाने को कहा है, जिनमें से एक अनुराग कश्यप भी हैं। अभिषेक चौबे निर्देशित 'उड़ता पंजाब' 17 जून को रिलीज होनी है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उड़ता पंजाब, लड़ता पहलाज, अमूल, अमूल के विज्ञापन, पहलाज निहलानी, अनुराग कश्यप, Udta Punjab, Ladta Pahlaj, Pahlaj Nihalani, Anurag Kashyap, Sensor Board, सेंसर बोर्ड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com