
इस वक्त दुनिया के नक्शे पर मौजूद दो विकासशील देश भारत और पाकिस्तान के बीच जंग हो रही है. आतंकियों के पहलगाम में मासूम भारतीयों को मारना अब पाक पर ही भारी पड़ रहा है. भारत ने पहलगाम का बदला ऑपरेशन सिंदूर से लिया, जिसमें पाक आतंकियों के 9 ठिकानों को भारतीय सेना ने मिसाइल छोड़ मिट्टी में मिला दिया. बीती 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले में 4 आतंकियों ने भारतीयों को गोलियों से छलनी कर दिया था. भारत के जवाबी हमले के बाद से सोशल मीडिया पर सेना के ऑपरेशन सिंदूर की वाहवाही हो रही है. अब भारत की पॉपुलर डेयरी कंपनी अमूल ने अपना एक विज्ञापन साझा किया है, जिसमें उसने पाकिस्तान की चुटकी ली है. इस पोस्ट में अमूल ने एक पोस्टर भी शेयर किया है.
अमूल ने ली पाक की चुटकी
इस पोस्टर में अमूल गर्ल (Amul Girl) ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की दो जांबाज महिला अफसर सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को सलाम करती दिख रही है. अपने पोस्ट के कैप्शन में अमूल ने लिखा है, 'उन्हें पैक करके भेजो, अमूल प्राउडली इंडियन'. सोशल मीडिया पर अमूल का यह पोस्ट लोगों के बीच खूब चर्चित हो रहा है और वो इसे लाइक करने के साथ-साथ शेयर भी कर रहे हैं. इस पोस्ट पर लोगों के रिएक्शन भी आ रहे हैं.
लोगों ने किया अमूल का पोस्ट लाइक
अमूल के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है, ऐसा परमानेंट कर ही दो'. एक ने लिखा है, बेहद प्यारा'. तीसरा लिखता है, अब समय आ गया है, जब पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से गायब कर दिया जाए'. गौरतलब है कि बीती गुरुवार की रात को पाकिस्तान की ओर से जैसलमेर और जालंधर में ड्रोन बम छोड़े गए थे, जिन्हें भारतीय सेना ने आसमान में ही डिफ्यूज कर दिया. सेना ने स्पष्ट किया है कि पाक के इस हमले में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
#Amul Topical: The India-Pakistan conflict pic.twitter.com/boEj0o5wnG
— Amul.coop (@Amul_Coop) May 8, 2025
आईपीएल 2025 स्थगित
इधर, बीती गुरुवार की रात हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में दिल्ली और पंजाब की टीम के बीच हो रहे मुकाबले को बीच में ही रोक दिया गया. सभी दर्शकों को स्टेडियम से सावधानी से निकाला और खिलाड़ियों के लिए रात को स्पेशल ट्रेन वंदे भारत के जरिए दिल्ली लाया गया. आज 9 मई को बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दिया और खिलाड़ियों को सही सलामत उनके घर भेजा रहा है.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं