विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2013

जापान भी ‘बिग बी’ और ‘थ्री इडियट’ का प्रशंसक

जापान भी ‘बिग बी’ और ‘थ्री इडियट’ का प्रशंसक
'3 इडियट्स' फिल्म का फोटो
पणजी:

प्रख्यात अभिनेता अमिताभ बच्चन और राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘थ्री इडियट’ सिर्फ भारत में ही लोकप्रिय नहीं है, बल्कि जापान में भी इनके अच्छे खासे चाहने वाले हैं। यह कहना है कोरिया में जन्मे जापानी फिल्मकार ली सांग इल का।

वर्ष 2006 में आई ‘हुला गर्ल्स’ के निर्देशन से मशहूर हुए ली की फिल्म ‘अनफॉरगीवन’ का भारत के 44वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) में ‘कंट्री फोकस’ खंड में प्रदर्शन हो रहा है। इसमें जापानी फिल्में भी दिखाई जा रही है।

जापान में बसे कोरियाई निवासियों पर फिल्म बनाने वाले निर्देशक ने कहा कि वह बिग बी और आमिर खान की ‘थ्री इडियट’ के जबरदस्त प्रशंसक हैं।

एक संवाद सत्र के दौरान ली ने कहा, भारत में पहली बार आया हूं और इस फिल्म महोत्सव का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं कह सकता हूं कि अमिताभ बच्चन और फिल्म ‘थ्री इडियट’ जापान में भी काफी लोकप्रिय हैं। यहां पर चल रहे महोत्सव के दौरान पिछले तीन साल में बनी 12 जापानी फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जापान, अमिताभ बच्चन, थ्री इडियट, Japan, Amitabh Bachchan, 3 Idiots
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com