विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2023

अमेरिकी महिला ने गलती से कूड़े में फेंक दी अपनी शादी की रिंग, सफाई कर्मचारियों ने छान मारा 20 टन कचरा

शादी की रिंग खोने के बाद महिला बेहद दुखी हो गई और उसे खोजने के लिए महिला ने सफाई कर्मचारियों की मदद ली.

अमेरिकी महिला ने गलती से कूड़े में फेंक दी अपनी शादी की रिंग, सफाई कर्मचारियों ने छान मारा 20 टन कचरा
कूड़े में से निकली महिला की खोई हुई रिंग

एक अमेरिकी महिला (American Woman) ने गलती से अपनी शादी की अंगूठी (Wedding Ring) कूड़े में फेंक दी. हालांकि, सफाई कर्मचारियों ने 20 टन कचरे (Garbage) को छानने के बाद उसकी अंगूठी खोज निकाली. शादी की रिंग खोने के बाद महिला बेहद दुखी हो गई और उसने इसके लिए मदद ली. विंडहैम जनरल सर्विसेज के निदेशक डेनिस सेनिबल्डी ने कहा कि उन्हें शहर के एक शख्स का फोन आया, जिसने उन्हें एक निवासी से मिलाया जिसकी शादी की अंगूठी गलती से कूड़ेदान में चली गई थी.

डेनिस सेनिबल्डी ने कहा कि महिला अपनी अंगूठी वापस पाकर बहुत खुश थी. सेनिबल्डी ने WHDH-TV को बताया, उसने मुझे कुछ डिटेल्स दिए, जैसे किस समय उसके पति ने कूड़ा बाहर फेंका, कूड़े के थैले में क्या था, वह किस तरह की कार चला रहा था.

'खोजना था मुश्किल'

सेनिबल्डी ने कहा, मैं इस पर विश्वास नहीं कर सका. मैंने इसे वहीं देखा. हमें उस कूड़े से भी नहीं गुजरना पड़ा जो हमने उठाया था. मैं जानता हूं कि ऐसा लगातार हो रहा है. यह थोड़ा पागलपन भरा होता जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि तो मुझे पता था कि पहला स्कूप कहां गया था, मुझे पता था कि यह वास्तव में फर्श पर कहां था, लेकिन अभी भी बहुत सी चीज़ों से गुजरना बाकी है. यह पत्तों के ढेर में एक खास पत्ता खोजने की कोशिश करने जैसा है क्योंकि सब कुछ एक जैसा दिखता है.

सेंडीबाल्डी ने कहा, मैंने अंगूठी पकड़ी, उसे उठाया, उसके लिए साफ किया और फिर उस महिला को उनकी खोई हुई अंगूठी सौंप दी. महिला के चेहरे पर जो खुशी आई उससे हमारी थकान दूर हो गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
इस देश में मरी हुई मछलियों के कारण लगी इमरजेंसी, सोशल मीडिया पर वायरल हुए दिल दहला देने वाले VIDEO
अमेरिकी महिला ने गलती से कूड़े में फेंक दी अपनी शादी की रिंग, सफाई कर्मचारियों ने छान मारा 20 टन कचरा
ससुराल में दामाद की ऐसी खातिरदारी देख फटी रह गईं लोगों की आंखें, खाने में 2-3 या 5 नहीं, परोसे गए 379 आइटम
Next Article
ससुराल में दामाद की ऐसी खातिरदारी देख फटी रह गईं लोगों की आंखें, खाने में 2-3 या 5 नहीं, परोसे गए 379 आइटम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;