विज्ञापन

ड्रोन, पिंजरा, 16 टीमें, 200 जवान, कुछ भी नहीं आ रहा काम, बहराइच में 'ऑपरेशन भेड़िया' के 5 अपडेट्स

Bahraich Wolf Terror: बहराइच में करीब 40 गांव भेड़ियों की दहशत झेल रहे है. ये आदमखोर बच्चों, बड़ों और बुजुर्गों को अपना शिकार बना रहे हैं. वन विभाग के पुख्ता इंतजाम के बाद भी दो भेड़िए अब तक पकड़ में नहीं आ सके हैं.

बहराइच में भेड़ियों का आतंक. (AI से ली गई फोटो)

Bahraich Wolf Terror: बहराइच में करीब 40 गांव भेड़ियों की दहशत झेल रहे है. ये आदमखोर बच्चों, बड़ों और बुजुर्गों को अपना शिकार बना रहे हैं. वन विभाग के पुख्ता इंतजाम के बाद भी दो भेड़िए अब तक पकड़ में नहीं आ सके हैं.

  1.  बच्चों पर हमला: बहराइच के 40 से ज्यादा गावों में भेड़ियों (Bahraich Wolf Terror) का आतंक है. सोमवार रात को आदमखोर ने दो बच्चियों पर हमला कर दिया. उसने रामगांव इलाके के पडोहिया गिरधर पुरवा में मां के पास सो रही अफसाना नाम की एक बच्ची को मुंह में दबाकर उठाकर ले जाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहा. बच्ची को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती करवाा गया. तो वहीं दूसरी बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित है. उसे खरोंच तक नहीं आई है. 

  2. भेड़िए के हमले में बुजुर्ग गंभीर:  हरदी थाना क्षेत्र के बाराबिगहा के मौजा कोटिया में 70 साल की कमला देवी सोमवार सुबह घर में सो रही थीं. तभी एक भेड़िया दरवाजे की रस्सी तोड़कर भीतर घुसा और उन पर हमला कर दिया. आसपास का शोर सुनते ही भेड़िया वहां से भाग गया. घायल कमला देवी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके कान, गर्दन और मुंह पर चोट आई है. वहीं सोमवार रात महसी तहसील के हरदी थाना क्षेत्र के पिपरी मोहनपुर गांव में सुमन देवी को भी भेड़िए ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उनका भी इलाज चल रहा है.

  3. 16 टीमें, 200 जवान,110 गश्ती टीमें:  वन विभाग की 16 टीमें भेड़ियों को खोजने में जुटी हुई हैं.विकास और पंचायत विभाग की स्पेशल टास्कफोर्स की 110 टीमें गश्ती अभियान के जरिए लोगों को जागरूक करने में जुटी हैं. पुलिस और पीएसी के 200 जवान सुरक्षा को देखते हुए तैनात किए गए हैं. रात के समय जिला स्तर के 11 अधिकारी पल-पल के हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

  4. चकमा देकर भागा भेड़िया: बहराइच के महसी गांव में भेड़िए ने रविवार को अंजलि नाम की बच्ची को मार दिया. जिसके बाद गांव वाले वन विभाग की टीम के साथ जाल हाथ में लेकर भेड़िये को पकड़ने के लिए निकल पड़े. वन विभाग की टीम को पता चला कि भेड़िया पचदेवरी गांव के पास देखा गया है. जिसके बाद जाल लगाकर ड्रोन से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन ड्रोन पीछे दौड़ने के बाद भी भेड़िया चकमा देकर वहां से भाग निकला.

  5.  CM योगी की बैठक:  बहराइच में भेड़ियों के आतंक को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पूरी तरह से एक्टिव हैं. उन्होंने सोमवार को अधिकारियों संग उच्चस्तरीय बैठक की. वहीं बच्ची पर भेड़िए के हमले की खबर मिलते ही स्थानीय बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह मौके पर पहुंचे और घायल बच्ची को अस्पताल पहुंचाया.


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com