विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2017

ट्विटर पर कोई गलती माफ नहीं: द चेनस्मोकर्स ने एशि‍या 'एंड इंडिया' पर किया ट्वीट, तो मिला पाठ...

बस फिर क्या था. जैसा कि हमेशा होता ही है ट्विटर पर लोगों ने इस म्यूजिकल ग्रुप को जानकारी बांटना शुरू कर दिया-

ट्विटर पर कोई गलती माफ नहीं: द चेनस्मोकर्स ने एशि‍या 'एंड इंडिया' पर किया ट्वीट, तो मिला पाठ...
अगर आप म्यूजिकल ग्रुप द चेनस्मोकर्स के फैन हैं, तो आपके लिए हो सकती है एक गुड न्यूज. ग्रैमी पुरस्कार विजेता इस जोड़ी के एक ट्वीट ने कल ट्विटर पर इनके चाहने वालों के चेहरे पर मुस्कुराहट ला दी. खासकर भारत और ऑस्ट्रेलिया में उनके चाहने वालों के लिए. कल उन्होंने ट्वीट किया- एशि‍या के लिए कई घोषणाएं जल्द होंगी, और भारत व ऑस्ट्रेलिया के लिए भी.' इस ट्वीट से जहां उनके कई फैन्स खुश हुए, वहीं कुछ लोगों ने उनकी समझ और भौगोलिक ज्ञान पर उंगली उठा दी... इस बात को लेकर कि भारत भी एश‍िया का ही एक भाग है.
 

बस फिर क्या था. जैसा कि हमेशा होता ही है ट्विटर पर लोगों ने इस म्यूजिकल ग्रुप को जानकारी बांटना शुरू कर दिया-
 
 
 
 

जहां कुछ लोग इस बात को उठा रहे थे कि भारत एशि‍या में हैं, वहीं कुछ लोगों ने इस गलती को नजर अंदाज कर अच्छी खबर पर ध्यान दिया-
 
 

गौरलतब है कि द चेनस्मोकर्स अपने मेमोरीज एश‍िया टूर 2017 के दौरान भारत में शो कर सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: