शहर में घर के अंदर 6 घंटे तक घूमता रहा खूंखार शेर.
America, California, San Mateo: अमेरिका के केलीफोर्निया के सेन माटियो में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया. एक घर के अंदर अमेरिकन तेंदुआ (cougar) करीब 6 घंटे तक रहा. UPI के मुताबिक, लोगों ने बताया कि सुबह करीब 9:35 पर शेर को घर में देखा गया था. जिसके बाद पुलिस को खबर दी गई. लेकिन पुलिस के आने से पहले शेर भाग गया था. दोपहर करीब 2:20 पर शेर को शांत बैठा देखा गया. California Department of Fish and Wildlife ने शेर को काबू में किया. उन 6 घंटों तक घर को बंद रखा गया.
VIDEO: मैच हारे लेकिन हीरो बने MS Dhoni, बल्लेबाज को ऐसे चालाकी से बनाया शिकार
ये घटना वर्जीनिया अवेंनियू के एक घर में हुई. ABC News के मुताबिक, ये पहाड़ी शेर छोटा मादा थी जिसका वजन करीब 85 पाउंड था. ये तस्वीर San Mateo Police Department ने ट्विटर पर शेयर की है. सेन माटियो पुलिस चीफ सुसान मेनहीमर ने कहा- शेर को दूर रिलोकेट कर दिया गया है. जहां उसकी निगरानी की जाएगी.
VIDEO: मैच हारे लेकिन हीरो बने MS Dhoni, बल्लेबाज को ऐसे चालाकी से बनाया शिकार
**UPDATE** We are still working with @CaliforniaDFW to safely resolve our contact with the Mountain Lion. pic.twitter.com/hdzeopKgHK
— San Mateo PD (@SanMateoPD) July 16, 2018
ये घटना वर्जीनिया अवेंनियू के एक घर में हुई. ABC News के मुताबिक, ये पहाड़ी शेर छोटा मादा थी जिसका वजन करीब 85 पाउंड था. ये तस्वीर San Mateo Police Department ने ट्विटर पर शेयर की है. सेन माटियो पुलिस चीफ सुसान मेनहीमर ने कहा- शेर को दूर रिलोकेट कर दिया गया है. जहां उसकी निगरानी की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं