विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2018

बीच शहर सड़कों पर घूम रहा था खूंखार मगरमच्छ, लोगों के पास पहुंचा तो देखें क्या हुआ

अमेरिका के फ्लॉरेडा में मगरमच्छ का आना अब आम बात हो गई है. लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. फ्लॉरेडा के एक मोटेल के गलियारे में मगरमच्छ घूमता दिखा.

बीच शहर सड़कों पर घूम रहा था खूंखार मगरमच्छ, लोगों के पास पहुंचा तो देखें क्या हुआ
फ्लॉरेडा के एक मोटेल के गलियारे में मगरमच्छ घूमता दिखा.
अमेरिका के फ्लॉरेडा में मगरमच्छ का आना अब आम बात हो गई है. लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. फ्लॉरेडा के एक मोटेल के गलियारे में मगरमच्छ घूमता दिखा. जैसे ही लोगों ने देखा तो भग पड़े और दूर चले गए. मगरमच्छ पहले सड़कों पर तो कभी मोटेल के अंदर घूमता नजर आया. 5 फीट के मगरमच्छ ने रविवार को हंगामा खड़ा कर दिया. इस बात की जानकारी फ्लॉरेडा के शेरिफ ऑफिस ने बताई. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी पोस्ट किया. 

प्यार में धोखा खाने वाले John Cena इस चीज को देखकर खा जाते हैं खौफ, जानें 10 बातें

हाईलैंड काउंटी शेरिफ ऑफिस ने फेसबुक पर वीडियो शेयर किया. जहां मगरमच्छ फ्लॉरेडा के सेबरिंग में क्वालिटी इन मोटेल में घूमता दिखा. रेस्क्यू डिपार्टमेंट पहुंचा और उसे उठाकर जंगर में छोड़ आया. इस वीडियो को दो ही दिन में 70 हजार बार देखा जा चुका है. कुछ दिन पहले फ्लॉरेडा में एक स्वीमिंग पूल में तैरता नजर आ रहा था. गोल्फ कोर्स में भी मगरमच्छ देखा गया था. जिसको देख हर कोई हैरान रह गया था. 

VIDEO: सचिन ने रोड पर मजदूरों के साथ खेला क्रिकेट, देखते रह गए लोग

देखें वीडियो-

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com