विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From May 12, 2022

आलिया भट्ट की हमशक्ल का Video हुआ वायरल, गंगूबाई को देख धोखा खा गए लोग, बोले- दूसरी Alia..

एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "आइआ आलिया." दूसरे ने कमेंट किया, “दूसरी आलिया भट्ट.” वीडियो को अबतक 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

Read Time: 3 mins
आलिया भट्ट की हमशक्ल का Video हुआ वायरल, गंगूबाई को देख धोखा खा गए लोग, बोले- दूसरी Alia..
आलिया भट्ट की हमशक्ल का Video हुआ वायरल, गंगूबाई को देख धोखा खा गए लोग

सोशल मीडिया पर आए दिन नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं. जो कई बार तो हमें हैरान भी कर देते हैं . इंटरनेट पर अब एक लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो हू-ब-हू बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (actor Alia Bhatt) जैसी दिखती है. पहली बार देखने पर तो कोई भी धोखा खा जाएगा और वो यही समझेगा कि यही असली आलिया भट्ट है. इंस्टाग्राम पर सेलेस्टी बैरागी (Celesti Bairagey) के नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट चलाने वाली इस महिला ने हाल ही में फिल्म 'दिल तो पागल है' के एक गाने के लिए लिप-सिंक किया है. वीडियो के लिए उन्होंने आलिया भट्ट के 'गंगूबाई काठियावाड़ी' लुक को रीक्रिएट किया.

देखें Video:

गुलाबी फ्लोरल प्रिंट वाली सफेद साड़ी पहने लड़की ने 'कब तक चुप बैठे' के रीमिक्स वर्जन पर डांस किया. उसने झुमका और बिंदी भी लगाई है और गोल धूप के चश्मे के साथ गंगूबाई में आलिया भट्ट का सिग्नेचर स्टाइल स्टेटमेंट लुक को पूरा किया.

बिल्कुल आलिया भट्ट जैसी दिखने वाली इस लड़की को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी हैरान हैं.

एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "आइआ आलिया." दूसरे ने कमेंट किया, “दूसरी आलिया भट्ट.” वीडियो को अबतक 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

यह लड़की आलिया भट्ट की हमशक्ल के रूप में काफी मशहूर है. वह असम की रहने वाली है, और अक्सर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो पोस्ट करती रही है. पिछले साल नवंबर में राजस्थान की सड़कों से उनका वीडियो इंटरनेट पर काफी मशहूर हुआ था.

बता दें कि आलिया भट्ट ने अभिनेता रणबीर कपूर से 14 अप्रैल को एक घरेलू फंक्शन में शादी की, जिसमें उनके परिवार और दोस्त शामिल हुए. 

काम की बात करें तो उनकी कई फिल्में आनेवाली हैं. करण जौहर के निर्देशन में बनी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रणवीर सिंह के साथ और अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र पति रणबीर कपूर (husband Ranbir Kapoor) के साथ आने वाली है.

आलिया भट्ट नेटफ्लिक्स की हार्ट ऑफ स्टोन की सह-अभिनीत गैल गैडोट (Gal Gadot) के साथ हॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए भी तैयार हैं. वह डार्लिंग्स में भी अभिनय करेंगी, जिसमें वह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ सह-निर्माण भी करेंगी.

समुद्र में तैरता दिखा सोने का रथ, चक्रवाती तूफान असानी के बीच अनोखी घटना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
इटली से आए बारातियों ने देसी शादी में लगाया डांस का तड़का, 'काला चश्मा' पर ठुमके लगाकर लूट ली महफिल
आलिया भट्ट की हमशक्ल का Video हुआ वायरल, गंगूबाई को देख धोखा खा गए लोग, बोले- दूसरी Alia..
शादी की खुशी में सड़क पर लेटकर दूल्हे ने किया अजीब कारनामा, लोग बोले- भाई शेरवानी तो गई, दुल्हन भी न भाग जाए
Next Article
शादी की खुशी में सड़क पर लेटकर दूल्हे ने किया अजीब कारनामा, लोग बोले- भाई शेरवानी तो गई, दुल्हन भी न भाग जाए
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;