विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2017

शराब पीने के बाद आखि‍र कैसे और क्‍यों अंग्रेजी बोलने लगते हैं लोग? जानिए

देखा जाता है कि शराब पीने के बाद लोगों की बोलचाल और व्यव्हार में कई अंतर आता है. कोई कुछ भी बोलने लगता है तो कोई उल्टी सीधी हरकतें करने लगता है.

शराब पीने के बाद आखि‍र कैसे और क्‍यों अंग्रेजी बोलने लगते हैं लोग? जानिए
रिसर्च के मुताबिक शराब पीने के बाद नई भाषा में बात करते हैं लोग.
नई दिल्ली: देखा जाता है कि शराब पीने के बाद लोगों के बोलचाल और व्यव्हार में कई अंतर आता है. कोई कुछ भी बोलने लगता है तो कोई उल्टी सीधी हरकतें करने लगता है. आपने ये भी गौर किया होगा कि शराब पीने के बाद जिन्हें अंग्रेजी का ज्ञान नहीं वो भी फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने लगते हैं. एक रिसर्च के मुताबिक थोड़ी सी शराब पीने से नई भाषा बोलने की संभावनाएं बढ़ जाती है. सायकोफ़र्माकोलॉजी जर्नल में पब्लिश हुई इस रिसर्च में रिसर्चर्स ने 50 स्टूडेंट्स का इस्तेमाल किया गया. ये सभी कॉलेज स्टूडेंट्स हैं. बता दें, हॉलैंड की एक यूनिवर्सिटी के स्टूडेट्स ने हाल ही में डच भाषा बोलना और लिखना सीखा है.

पढ़ें- बिहार में है शराबबंदी, फिर पुलिस ने क्यों पिलाई शराब?​

कुछ को पिलाई शराब तो कुछ को पानी
इन 50 स्टूडेंट्स में कुछ को शराब पिलाई गई तो किसी को नॉर्मल पानी पिलाया गया. स्टडी के अनुसार इन स्टूडेंट्स  को एक शख्स के साथ 2 मिनट तक डच भाषा में बात करनी थी. ऐसे दो वॉलंटियर्स को बुलाया गया जिन्हें डच भाषा का अच्छा ज्ञान था. उन्हें नहीं बताया गया कि किसने शराब पी है और किसने पानी.

पढ़ें- बेटे ने शराब के लिए 100 रुपये न मिलने पर मां की कुल्हाड़ी से काट कर की हत्या

वॉलंटियर्स को सभी से बातचीत के बाद हर स्टूडेंट्स की रेटिंग देनी थी. जिन लोगों ने पानी पीने के बाद बातचीत की उन्हें अपनी परफॉर्मेंस में कोई फर्क नहीं आया. लेकिन वॉलंटियर्स की मानें तो शराब पीने वालों की प्रनाउनसिएशन और फ्लुएंसी के मामले में पानी पीने वाले स्टूडेंट्स से कई बेहतर थे. शराब पीने वाले स्टूडेंट्स ने बिलकुल सटीक जवाब भी दिए.

पढ़ें- नीतीश कुमार की मुहिम को चार चांद लगाने वाली महिला को ही जिंदा जलाया गया​
 
heres how you can curb drunkolexia

लेकिन, रिसर्चर्स ने ये भी चीज मानी है कि ज्यादा शराब पीने का उल्टा असर हो सकता है. शराब पीने से जुबान लड़खड़ाने लगती है. फर्राटेदार बोलना मुश्किल हो जाता है और कॉन्फिडेंस लेवल भी कम हो जाता है. ज्यादा शराब पीने के बाद परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है. रिसर्च से जुड़े लोगों का ये भी मानना था कि इस रिसर्च को दूसरी भाषाओं में भी देखना चाहिए ताकि इससे जुड़े असर को देखा जा सके. इसके बावजूद रिसर्चर्स का मानना है कि शराब पीने के बाद व्यक्ति किसी भी नई भाषा को फर्राटेदार तरीके से बोल सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com