भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव एक बहुत बड़ा नाम है. अपनी एक्टिंग और सिंगिग से अपने फैंस को लुभाते रहते हैं. खेसारी लाल यादव का एक गाना सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस गाने ने शादी के मौके को और बेहतरीन बना दिया है. पूर्वांचल की कोई ऐसी शादी नहीं होगी, जहां ये गाना नहीं बजा होगा. बात खेसारी लाल यादव की हो रही है तो उनके एक फैन के बारे में भी बात करना बेहद ज़्यादा जरूरी है. मामला बिहार के गोपालगंज जिले का है. जहां के एक छात्र को भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव का गाना इतना पसंद आया कि उसने परीक्षा में प्रश्न का उत्तर देने के बदले उत्तर पुस्तिका में चर्चित गीत लिख डाला. इतना ही नहीं, इसके साथ ही उसने खेसारी का विश्लेषण भी बहुत ही रोचक तरह से किया है. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर बहुत ही ज़्यादा वायरल हो रही है.
आंसरशीट देखने से पहले खेसाली लाल यादल का ये फेमस गाना सुन लीजिए
सोशल मीडिया पर प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बीपीएस कॉलेज भोरे में इंटरमीडिएट के वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया था. अखिलेश यादव नामक छात्र ने भोजपुरी ‘गाना ऐ राजा छुटता पसीना गरमी होला, राजा जाई बाजारे ले ले आई एगो कोको कोला…' गाने को लिख कर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. देखते ही देखते परीक्षा की यह उत्तर पुस्तिका वायरल हो गई. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को देखने के बाद लोग बहुत ही ज़्यादा कमेंट कर रहे हैं.
जब ये जानकारी खेसारी लाल यादव को पता चली तो ट्वीट करके उन्होंने कहा- ना, ई ठीक नहीं है! पढ़ाई बहुत जरूरी है. भविष्य है आपलोग बिहार के। पढ़ाई के प्रति जिम्मेवार बनिये लापरवाह नहीं. फिर गाना सुनिये, गुनगुनाइए, हर बिट पर झूमिये, हमको बहुत अच्छा लगेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं