पीटीआई ने मुताबिक, अरबपति मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका मेहता दूसरी बार माता-पिता बने हैं, बुधवार को उनके घर एक बच्ची ने जन्म लिया. दंपति का पहला बच्चा उनका बेटा पृथ्वी आकाश अंबानी दिसंबर 2020 में हुआ था.
अंबानी के बच्चों के दोस्त और परिवार के करीबी और राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी के बेटे धनराज नाथवानी ने ट्विटर पर बेटी के जन्म की जानकारी दी.
नाथवानी ने लिखा, ''आकाश और श्लोका अंबानी को उनकी नन्ही राजकुमारी के आगमन पर हार्दिक बधाई! यह अनमोल आशीर्वाद आपके जीवन में अपार खुशियां और प्यार लाए."
Heartiest congratulations to Akash and Shloka Ambani on the joyous arrival of their little princess! May this precious blessing bring immense happiness and love to your lives. pic.twitter.com/MXHdohoxqi
— Dhanraj Nathwani (@DhanrajNathwani) May 31, 2023
श्लोका मेहता को आखिरी बार मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में देखा गया था और उनके साथ पति आकाश अंबानी, ससुर मुकेश अंबानी और बेटे पृथ्वी भी थे.
#WATCH | Mukesh Ambani along with his family members offered prayers at Shree Siddhivinayak Ganapati Mandir in Mumbai.
— ANI (@ANI) May 26, 2023
(Source: Shree Siddhivinayak Ganapati Mandir) pic.twitter.com/JCVQLVTtqJ
श्लोका ने अप्रैल में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (NMACC) के भव्य उद्घाटन समारोह के दौरान अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. इवेंट में वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं.
इससे पहले मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने 2022 में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था.
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने मार्च 2019 में मुंबई में एक शानदार समारोह में शादी की. अंबानी परिवार के स्कूल में एक साथ पढ़ने वाले इस कपल ने शादी के सात फेरे लेते समय एक-दूसरे का सम्मान करने और उसे बनाए रखने का वादा किया.
अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, सचिन तेंदुलकर, संगीतकार अनु मलिक, रेखा, अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, शिल्पा शेट्टी जैसी हस्तियां शादी में शामिल हुईं थीं.
श्लोका मेहता हीरा व्यापारी रसेल मेहता की बेटी हैं.
मुकेश अंबानी के तीन बच्चे हैं - आकाश और ईशा, और छोटा बेटा अनंत. आकाश टेलीकॉम बिजनेस देखता है, वहीं ईशा रिटेल वेंचर से जुड़ी है. अनंत नई एनर्जी वर्टिकल की देखरेख कर रहे हैं.
सारा अली खान उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं