विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2023

एलन मस्क की 'अफलातून' फोटो वायरल, कैप्शन में लिखा 'उधार की जैकेट'

हाल ही में एलन मस्क ने ट्विटर पर अपनी एक फोटो शेयर की है. मस्क इस फोटो में सफेद कलर की एक जैकेट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. ट्वीट के साथ खुद ही एलन बताया है कि, 'ये जैकेट उनके दोस्त की है.'

एलन मस्क की 'अफलातून' फोटो वायरल, कैप्शन में लिखा 'उधार की जैकेट'

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी और ट्विटर के मालिक एलन मस्क हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. एलन मस्क ट्विटर पर कई तरह के फनी ट्वीट शेयर करते रहते हैं. इनके इस ट्वीट पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन भी देते हैं. मस्क ने ट्विटर पर अपनी एक फोटो शेयर की है. मस्क इस फोटो में सफेद कलर की एक जैकेट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही सोने की एक बड़ी सी चेन भी दिखाई दे रही है. ट्वीट के साथ खुद ही एलन बताया है कि, ये जैकेट उनके दोस्त की है.

यहां देखें पोस्ट 

दरअसल, कुछ समय पहले पोप फ्रांसिस की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाई गई फोटो वायरल हुई थी. ऐसे में मस्क की भी वैसी ही पोशाक में वायरल हो रही फोटो चर्चा में है. इस तस्वीर वो स्टाइलिश चश्मा भी लगाए हुए हैं. साथ ही उनकी सोने की चेन भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. इस फोटो को शेयर करते हुए मस्क ने फनी का कैप्शन लिखा है, उन्होंने लिखा कि, 'अभी-अभी अपने एक दोस्त से जैकेट उधार ली है.'


लोगों ने पूछा 'फोटो रियल है या AI जनरेटेड'

एलन मस्क की इस फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. मस्क ने ये फोटो 31 मार्च को शेयर की थी. अभी तक इस फोटो पर 685.5K से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. कुछ लोग इसे फनी बता रहे हैं, तो कुछ लोगों का कहना है कि, मस्क तुलना में पोर का लुक कहीं बेहतर लग रहा था. वहीं कुछ लोगों ने सवाल किया है कि, ये AI जनरेटर फोटो है या फिर रियल फोटो है?



ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

बता दें कि एलन मस्क ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सेलिब्रिटी हैं. 51 वर्षीय एलन मस्क ने फॉलोअर्स के मामले में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को पीछे छोड़ दिया है, ट्विटर पर उनके 133.2M फॉलोवर्स हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Elon Musk, एलन मस्क, वायरल फोटो, Ai Image Of Elon Musk, AI Image, Elon Musk News, White Puffer Jacket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com