विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2024

Kishore Kumar की आवाज में फिल्म MS Dhoni का ये गाना सुन दिल हार बैठे यूजर्स, चल गया किशोर दा का जादू

एक कंटेंट क्रिएटर ने हाल ही में किशोर कुमार की आवाज में 'कौन तुझे' गाने का एक एआई-जनरेटेड वीडियो शेयर किया है. वीडियो निश्चित रूप से आपकी पुरानी यादों को छू लेगा और आपको किशोर कुमार की मधुर आवाज की दुनिया में ले जाएगा.

Kishore Kumar की आवाज में फिल्म MS Dhoni का ये गाना सुन दिल हार बैठे यूजर्स, चल गया किशोर दा का जादू

आज कल पॉपुलर सॉन्ग को रिक्रिएट करने का ट्रेंड सा चल पड़ा है और सोशल मीडिया (Social media trends) पर ऐसे गाने जमकर वायरल भी हो रहे हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से ऐसा कर पाना संभव हो रहा है. एक कंटेंट क्रिएटर ने हाल ही में किशोर कुमार की आवाज में 'कौन तुझे' गाने का एक एआई-जनरेटेड वीडियो शेयर किया. वीडियो निश्चित रूप से आपकी पुरानी यादों को छूता है और आपको किशोर कुमार के मधुर आवाज की दुनिया में ले जाता है.

किशोर कुमार की आवाज में ‘कौन तुझे'

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और दिशा पटानी पर फिल्माया फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी का ये गाना 'कौन तुझे' पलक मुछाल और अरमान मलिक ने गाया है. गाने को मनोज मुंतशिर ने लिखा था. एआई की मदद से किशोर कुमार की आवाज (Kaun Tujhe Kishore Kumar) में गाने को शेयर करते हुए, क्रिएटर ने कैप्शन में लिखा, 'एक ड्रिमी फ्यूजन में कदम रखें क्योंकि मैं अपने एआई वॉयस मॉडल का इस्तेमाल करके एमएस धोनी से किशोर कुमार (Kishore Kumar rendition) के उस आकर्षण को ‘कौन तुझे' में ला रहा हूं! अपनी आंखें बंद करें और पुरानी यादों को अपने ऊपर हावी होने दें.'

यहां देखें वीडियो

यूजर्स हुए मंत्रमुग्ध (AI-generated music)

वीडियो को चार मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'यहां तक कि AI भी किशोर दा की परफेक्ट आवाज की बराबरी नहीं कर सकता. वह खुद सर्वश्रेष्ठ थे...' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'एआई ने किशोर दा को हमारे लिए वापस लाया.' इस वीडियो ने सिंगर अरमान मलिक का भी ध्यान खींचा, उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, 'वाह.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com