विज्ञापन

AI ने कर दिया कमाल, जिंदा हुए सामानों पर दिखने वाले चित्र! अमूल और निरमा गर्ल पर टिकी नजरें

AI viral video: इंस्टाग्राम पर शाहिद नाम के क्रिएटर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से भारतीय ब्रांड्स के मशहूर मैस्कॉट्स को हाइपर-रियलिस्टिक रूप में किया रीइमेजिन. अब जमकर वायरल हो रहा वीडियो.

AI ने कर दिया कमाल, जिंदा हुए सामानों पर दिखने वाले चित्र! अमूल और निरमा गर्ल पर टिकी नजरें
अमूल गर्ल, निरमा गर्ल और गट्टू जैसे ब्रांड्स के मैस्कॉट्स अब दिखते हैं असली ज़िंदगी में

AI creates real life mascots of brands: क्या आपने कभी सोचा है कि अमूल गर्ल या निर्मा गर्ल असल ज़िंदगी में कैसी दिखती होंगी? एक व्यक्ति ने इस कल्पना को एक कदम और आगे बढ़ा दिया. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से शाहिद नाम के एक इंस्टाग्राम क्रिएटर ने इन फेमस ब्रांड मैस्कॉट्स को हाइपर-रियलिस्टिक अवतार में रीइमेजिन किया है और अब ये वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है.

AI है या भगवान (AI reimagine famous brand mascots)

शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने भारतीय ब्रांड्स के कुछ सबसे पॉपुलर मैस्कॉट्स को 'रियल लाइफ' वर्ज़न में दिखाया है. वीडियो में दिखाए गए कैरेक्टर्स में अमूल गर्ल, एयर इंडिया का महाराजा, रेलवे का भोला गार्ड (Bholu), एशियन पेंट्स का गट्टू, निरमा गर्ल, 7UP का फिडो डिडो और चिटोस का चेस्टर चीता शामिल हैं.

यहां देखें पोस्ट

पार्ले-निरमा वाली बच्चियों पर ठहरी नजरें (parle g mascot real life video AI)

शाहिद ने पोस्ट के कैप्शन में बताया है कि, कैसे उन्होंने AI की मदद से इन ब्रांड्स के मैस्कॉट्स को इंसानी रूप देने का क्रिएटिव एक्सपेरिमेंट किया है. सोशल मीडिया यूज़र्स भी इस इनोवेशन से काफी इंप्रेस नज़र आए. एक यूज़र ने लिखा, Finally you brought them alive. किसी ने लिखा, शाहिद का टैलेंट गजब का है, तो किसी ने इस क्रिएटिविटी को nostalgic और outstanding बताया. यहां तक कि एक यूज़र ने तो यह तक कह दिया कि, ये किसी जादू से कम नहीं है.

'रियल-लाइफ' मैस्कॉट (Iconic Indian brand mascots)

इस वीडियो पर मिल रही पॉज़िटिव प्रतिक्रियाओं को देखकर साफ है कि इस 'रियल-लाइफ' मैस्कॉट परेड ने लोगों के दिल को छू लिया है ना सिर्फ ये वीडियो वायरल हो रहा है बल्कि लोगों को उनके बचपन की यादों में भी ले जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- गुड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: