विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2024

किशोर कुमार और रफी की आवाज़ में 'चांद सिफारिश' गाना सुन हैरान हो रहे लोग, AI आर्टिस्ट ने किया कमाल

चांद सिफ़ारिश का यह एआई प्रस्तुति कलाकार अंशुमान शर्मा और आदित्य कालवे द्वारा बनाया गया है. क्लिप में दिखाया गया है कि दोनों ने कितनी सहजता से इस गाने के स्वरों को बदल दिया.

किशोर कुमार और रफी की आवाज़ में 'चांद सिफारिश' गाना सुन हैरान हो रहे लोग, AI आर्टिस्ट ने किया कमाल
किशोर कुमार और रफी की आवाज़ में 'चांद सिफारिश' गाना सुन हैरान हो रहे लोग

आमिर खान (Aamir Khan) और काजोल (Kajol) की 2006 में आई फिल्म फना (Fanaa) का गाना चांद सिफरिश (Chand Sifarish) आज भी लोगों के बीच हिट है. वैसे, इस गाने को मूल रूप से कैलाश खेर और शान (Kailash Kher and Shaan) ने गाया था, लेकिन अब इसे किशोर कुमार और रफी (Kishore Kumar and Rafi) की आवाज में नया रूप दिया गया है. आप सोच रहे होंगे भला ये कैसे हो सकता है? तो, आपक बता दें कि यह सब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का कमाल है. 

चांद सिफ़ारिश का यह एआई प्रस्तुति कलाकार अंशुमान शर्मा और आदित्य कालवे (Anshuman Sharma and Aditya Kalway) द्वारा बनाया गया है. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई क्लिप में दिखाया गया है कि दोनों ने कितनी सहजता से इस गाने के स्वरों को बदल दिया. पोस्ट के कैप्शन में, शर्मा ने लिखा, “मैंने 70 के दशक की शैली में ‘चांद सिफ़ारिश' का निर्माण किया, जिसे एआई का उपयोग करके रफ़ी साहब और किशोर दा दोनों की आवाज़ में @adityakalway द्वारा फिर से तैयार किया गया. आशा है आप सभी ने इसे पंसद किया है!"

देखें Video:

ये पोस्ट दो दिन पहले ही शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे करीब पांच मिलियन बार देखा जा चुका है. पोस्ट पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स भी हैं. कई लोग इससे काफी इंप्रेस हुए हैं. एक यूजर ने लिखा, "यह बहुत अद्भुत है! प्रतिभाशाली!" दूसरे ने पोस्ट किया, "उत्कृष्ट कृति. दोषरहित रचना." तीसरे ने कमेंट किया, "यह बहुत अच्छा है, मैं इसे लूप पर सुन रहा हूं."

चौथे ने कहा, "यह बहुत पसंद है! आपने अपनी अपार प्रतिभा के अलावा इसे बनाने के लिए किस सॉफ़्टवेयर का उपयोग किया?" पांचवें ने कहा, "आप दोनों ने इसे बहुत अच्छे से बनाया है. ऐसा बिल्कुल नहीं लगता कि इन दोनों दिग्गजों की आवाज इस गाने में मेल नहीं खा रही है. सचमुच, आप लोग अद्भुत हैं."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com