विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2022

सेमीफाइल में हार के बाद लोगों को धोनी की याद आई, कहा- 'विकेट के पीछे रहकर मैच पलट देता था'

इस वक्त भारतीय क्रिकेट फैंस टीम इंडिया पर बुरी तरह से भड़के हुए हैं. कप्तानी से लेकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर सवाल उठा रहे हैं. मीम्स, पुराने वीडियो के ज़रिए वो धोनी वाला कप्तानी चाहते हैं. भले ही महेंद्र सिंह धोनी ने रिटायरमेंट ले ली हो.

सेमीफाइल में हार के बाद लोगों को धोनी की याद आई, कहा- 'विकेट के पीछे रहकर मैच पलट देता था'

जो अनहोनी हो होनी कर दे वो कहलाता है धोनी. भारतीय क्रिकेट का एक ऐसा खिलाड़ी, जिसने इतिहास रच दिया है. आज भारत सेमीफाइन में इंग्लैंड से 10 विकेट से हारी है. इस वक्त भारतीय क्रिकेट फैंस टीम इंडिया पर बुरी तरह से भड़के हुए हैं. कप्तानी से लेकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर सवाल उठा रहे हैं. मीम्स, पुराने वीडियो के ज़रिए वो धोनी वाला कप्तानी चाहते हैं. भले ही महेंद्र सिंह धोनी ने रिटायरमेंट ले ली हो, मगर उनके फैंस उन्हें नहीं भूले हैं. उन्हें याद करते हुए कहते हैं कि धोनी को पता है कि कैसे मैच जीता जाता है. ना कोई धोनी है, ना था और ना ही रहेगा.

आशीष नेहरा ने कहा था- धोनी नहीं रहेंगे तब उनकी अहमियत पता चलेगी.

विकेट के पीछे

भारत का खिलाड़ी

महेंद्र सिंह धोनी

भारत का महानतम कप्तान

सभी बड़े टूर्नामेंट जीतने वाला

देखें वीडियो- उत्तराखंड : ताजा बर्फबारी के बाद बर्फ से ढकीं बद्रीनाथ पर्वत की चोटियां

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: