
हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने की सलाह ऐसे ही नहीं दी जाती. कई लोग ये सोचकर हेलमेट लगाने से बचते हैं कि हम गाड़ी अच्छी और आराम से चलाते हैं हमें क्या होगा. लेकिन हादसे कहकर नहीं आते और कई बार ये हादसे आपको अपनों से दूर ले जाते हैं. इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आप को हेलमेट की अहमियत ज्यादा समझ आएगी. दरअसल सोशल मीडिया पर रोंगटे खड़े कर देने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बाइक चला रहा एक शख्स अचानक बस के पहिए के नीचे आ जाता है फिर क्या होता है, चलिए जानते हैं. .
Learn the "Importance of #Helmet" in just 12 Seconds. pic.twitter.com/HpPYnboy2Y
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) July 21, 2022
जाको राखे साइयां, मार सके न कोई
इंटरनेट पर वायरल होने वाले कई वीडियोस हमें जिंदगी का बड़ा सबक सिखाते हैं. सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा ये वीडियो भी उन्हीं में से एक है. वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत सड़क पर बाइक चला रहे एक शख्स के साथ होती है. वीडियो में आगे जो होता है वो देखकर आप सन्न रह जाएंगे. दरअसल बाइक चला रहे हैं इस शख्स के बगल में एक बस आती हुई दिखाई दे रही है और अचानक इस आदमी की बाइक स्लिप हो जाती है और उसका सिर सीधा बस के पिछले टायर के नीचे आ जाता है. जाहिर है इसे सुनने के बाद आप एक बड़े हादसे की कल्पना कर रहे होंगे. लेकिन इतना सब होने के बावजूद इस शख्स की जान बच गई और कुछ ही सेकंड बाद आदमी बस के नीचे से निकल कर बाहर आया. दरअसल बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट लगाया हुआ था जिसके चलते उसकी जान बच गई और उसे खरोंच तक नहीं आई. सोचिए अगर इस व्यक्ति के सिर पर हेलमेट नहीं होता तो हादसा कितना भयावह हो सकता था.
12 सेकंड में समझ जाएंगे हेलमेट की अहमियत
सोशल मीडिया पर इस सबक देते हुए वीडियो को आईपीएस दीपांशु काबरा ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, 'सिर्फ 12 सेकंड में हेलमेट की अहमियत समझ सकते हैं'. यह वीडियो सबक है उन लोगों के लिए जो हेलमेट पहनने में लापरवाही बरतते हैं. सोचिये आज अगर उस शख्स ने हेलमेट नहीं पहना होता तो वो मौत के आगोश में जा चुका होता. इसलिए घर से निकलते वक्त इस बात को ध्यान में रखकर निकलें कि आपके अपने आप के घर लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं