विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2015

पहले तोता, और अब बकरी को जेलखाने में किया बंद!

पहले तोता, और अब बकरी को जेलखाने में किया बंद!
बस हफ्ते भर पहले की बात है जब एक अजीबोगरीब मामले में 80 साल की एक बुजुर्ग महिला को 'गंदी गालियां' देने के आरोपी तोते को समन भेजकर महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के पुलिस थाने तलब किया गया था। अब इसी से मिलता जुलता एक मामला सामने आया है। अबकी बार परभनी जिले में पुलिस लॉक अप में एक बकरी को रखा गया है।

पुलिस स्टेशन में 20 अगस्त को पशु चोरी की शिकायत दर्ज की गई थी, लगता है कि इसी के बाद पुलिस ने इस बकरी को बरामद किया है।

पुलिस पशु चोरी के मामले पर हरकत में आई और इस बकरी को एक आरोपी के कब्जे में पाया। वैसे पुलिस ने बकरी और आरोपी, दोनों, को अलग अलग सेल में रखा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र का चंद्रपुर जिला, जरा हटके, हिन्दी न्यूज, हिन्दी समाचार, बकरी पुलिस लॉक अप में, Goat In A Police Lock-Up, Zara Hatke, Hindi News, Hindi Samachar, Maharashtra, परभनी जिला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com