दिल पत्थर है, पत्थर सा दिल... ना जानें दिल पर कितनी कहानियां, शायरियां बन चुकी हैं. कितने आशिकों ने दिल को पत्थर बना कर कई ग़ज़लें लिखने का ऐतिहासिक कार्य किया है. इन सबके होने के बावजूद अभी तक किसी को पत्थर का दिल नहीं मिला. मिलेगा भी कैसे? आख़िर दिल तो नाजुक और कोमल होता है. ख़ैर, इन सबके अलावा, आज सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक पत्थर, जिसका आकार दिल जैसा है. सोशल मीडिया पर यूज़र्स कमेंट करते हुए बोला है- आखिर पत्थर का दिल मिल ही गया.
देखें तस्वीर
आज जाकर मिल ही गया पत्थर दिल 😂🤎 pic.twitter.com/XkRPvaaWbd
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) December 6, 2022
तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे कई पत्थरों के बीच एक दिल के आकार का पत्थर मौजूद है. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर लोगों को पसंद आ रही है. इस तस्वीर को देखने के बाद लोग दंग हो जा रहे हैं. खैर ये सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल हो रही है.
इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर @Gulzar_sahab नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. इस तस्वीर पर एक कैप्शन लिखा गया है. कैप्शन में लिखा है- आज जाकर मिल ही गया पत्थर दिल.
इस तस्वीर को 15 सौ से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- कितने दिनों बाद मिला है ये पत्थर. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो बहुत ही प्यारा पत्थर है.
"अगर आप (भारत) हमारे कष्टों से फायदा उठाते हो तो...." Ukraine के विदेश मंत्री का संदेश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं