मुंबई:
बिछड़ने के बाद मिलने की ऐसी कहानियां फिल्मों में ही दिखाई पड़ती हैं, लेकिन ठाणे शहर के गणेश धावड़े वाकई 23 साल बाद अपनी मां से मिल पाए।
बचपन में ही गणेश घरवालों से बिछड़ गए थे। अनाथालय में रहकर उन्होंने पढ़ाई की पुलिस सेवा में बतौर कमांडो बहाल हुए, लेकिन बचपन की एक पहचान उनके हाथ में दर्ज थी।
मां ने अपना नाम मंदा धांगड़े उनके हाथ पर गुदवा रखा था। गणेश से किसी गपशप के बाद ठाणे पुलिस की क्विक रिस्पान्स टीम के एक इंस्पेक्टर श्रीकांत सोंडे ने उनकी मां को खोज निकाला।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं