आज विश्व बेटी दिवस यानी वर्ल्ड डाउटर्स डे (World Daughters Day) है. इस मौके पर पूरी दुनिया सोशल मीडिया (Viral on Social Media) पर सेलिब्रेट कर रही है. वहीं अफ़ग़ानिस्तान की बेटियां (Afghanistan Girl Protesting) अपने अधिकारों के लिए लड़ रही हैं. अभी हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अफगानिस्तान की एक बेटी पढ़ने के लिए ज़िद कर रही है. उसका वीडियो देखकर हर कोई भावुक हो रहा है. उस वीडियो पर दुनिया भर से कई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. गौरतलब है कि अफगानिस्तान में पिर से तालिबानी हुकूमत आने से महिलाओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वीडियो देखें
“I want to go to school.” Powerful message from this eloquent Afghan girl. pic.twitter.com/PdAMtg9Fjm
— BILAL SARWARY (@bsarwary) September 22, 2021
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लड़कियां अपने अधिकारों को लेकर सरकार के विरुद्ध अपनी बात रख रही है. इस वीडियो में एक लड़की है जो अपने अधिकारों को लेकर तालिबान सरकार से सवाल कर रही है. ये वीडियो एक उम्मीद है. इस वीडियो में लड़की कह रही है- मैं पढ़ना चाहती हूं. मैं देश के विकास में भागीदार बनना चाहती हूं. मुझे एक मौका की ज़रूरत है. शिक्षा की मदद से मैं बहुत कुछ कर सकती हूं. इस वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि ये लड़की तालिबान शासक को चुनौती दे रही है.
इस वीडियो को @bsarwary नाम के ट्विटर यूज़र ने अपने ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक करीब 74 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने देखा है. वहीं हज़ारों लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. इस वीडियो में लड़की कहती है- 'आज की लड़कियां कल मां बनेंगी, अगर वो शिक्षित नहीं हुईं तो अपने बच्चों को क्या सिखाएंगी. मैं नए ज़माने की हूं, मैं सिर्फ़ खाना-पीना और सोना नहीं चाहती. मैं स्कूल जाना चाहती हूं और मेरे देश के विकास के लिए कुछ करना चाहती हूं.'
ये वीडियो वाकई में मर्मस्पर्शी है. वायरल हो रहे वीडियो में पूरी दुनिया के लिए एक ख़ास संदेश है. इस वीडियो की मदद से लड़की इंसाफ़ चाहती है. आपको ये स्टोरी कैसी लगी, हमें कमेंट करके बताइएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं