विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2023

अहमदाबाद में अफगानी खिलाड़ी ने दिवाली के मौके पर गरीबों की मदद की, रचिन रविंद्र ने कहा- ये खरा सोना है!

न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी रचिन रविंद्र ने भी इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- ये अफगानिस्तानी खिलाड़ी खरा सोना हैं. दिल के बहुत ही प्यारे क्रिकेटर हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि ये भारत से कितना प्यार करतेे हैं. भारत में ये खिलाड़ी अपना दिल जीत रहे हैं.

अहमदाबाद में अफगानी खिलाड़ी ने दिवाली के मौके पर गरीबों की मदद की, रचिन रविंद्र ने कहा- ये खरा सोना है!

अफगानिस्तान के खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media Viral Video) पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गुरबाज अहमदाबाद में सड़क पर रहने वाले लोगों को पैसे देकर मदद कर रहे हैं. उनका ये वीडियो लोगों को कााफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को बहुत ही ज़्यादा पसंद भी कर रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है.

वीडियो देखें

न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने भी इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- ये अफगानिस्तानी खिलाड़ी खरा सोना हैं. दिल के बहुत ही प्यारे क्रिकेटर हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि ये भारत से कितना प्यार करतेे हैं. भारत में ये खिलाड़ी अपना दिल जीत रहे हैं.

mufaddal_vohra ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो को 5.9 मिलियन व्यूज़ मिले हैं. इस वीडियो को 97 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिले हैं. वहीं इस वीडियो 2 हज़ार से ज़्यादा कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- दिवाली के दिन अफगानी खिलाड़ियों ने दिल जीत लिया. अफगानी खिलाड़ी भारत और भारतीयों को बहुत ही प्यार करते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com