विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2023

आदित्य-एल1 ने ली पृथ्वी और चंद्रमा की ख़बसूरत सेल्फी, तस्वीर देख कर दंग हो जाएंगे

वीईएलसी ‘आदित्य एल1’ का प्राथमिक उपकरण है जो बेंगलुरु स्थित भारतीय ताराभौतिकी संस्थान (आईआईए) द्वारा बनाया गया है. अंतर-विश्‍वविद्यालय खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी केन्‍द्र (आईयूसीएए), पुणे ने एसयूआईटी उपकरण का निर्माण किया है.

आदित्य-एल1 ने ली पृथ्वी और चंद्रमा की ख़बसूरत सेल्फी, तस्वीर देख कर दंग हो जाएंगे

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बृहस्पतिवार को देश के पहले सूर्य मिशन ‘आदित्य-एल1' में लगे कैमरे द्वारा ली गई अंतरिक्ष यान की 'सेल्फी' और पृथ्वी तथा चंद्रमा की तस्वीरें जारी कीं.‘आदित्य-एल1' द्वारा ली गईं ये पहली तस्वीरें हैं. लक्षित कक्षा में पहुंचने के बाद यह अंतरिक्ष यान जमीन पर स्थित स्टेशन को विश्लेषण के लिए हर रोज 1,440 तस्वीरें भेजेगा. अंतरिक्ष एजेंसी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'सूर्य-पृथ्वी एल1 बिंदु के लिए रवाना हुए ‘आदित्य-एल1' ने सेल्फी ली और पृथ्वी तथा चंद्रमा की तस्वीरें लीं.'

तस्वीरों में ‘विजिबल एमिशन लाइन कोरोनाग्राफ' (वीईएलसी) और सोलर अल्ट्रावॉयलेट इमेजर (एसयूआईटी) उपकरण दिखाई देते हैं, जैसा कि 4 सितंबर, 2023 को आदित्य-एल1 पर लगे कैमरे द्वारा देखा गया था.

इसरो ने कैमरे द्वारा ली गईं पृथ्वी और चंद्रमा की तस्वीरें भी साझा कीं.

वीईएलसी ‘आदित्य एल1' का प्राथमिक उपकरण है जो बेंगलुरु स्थित भारतीय ताराभौतिकी संस्थान (आईआईए) द्वारा बनाया गया है. अंतर-विश्‍वविद्यालय खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी केन्‍द्र (आईयूसीएए), पुणे ने एसयूआईटी उपकरण का निर्माण किया है.

आईआईए के अधिकारियों के अनुसार, वीईएलसी लक्षित कक्षा में पहुंचने पर विश्लेषण के लिए प्रतिदिन 1,440 तस्वीर जमीनी स्टेशन को भेजेगा.इसरो ने दो सितंबर को अपने विश्वसनीय पीएसएलवी-सी57 रॉकेट के जरिए ‘आदित्य-एल1' को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया था.

‘आदित्य-एल1' अंतरिक्ष यान सूर्य का अध्ययन करने के लिए अपने साथ कुल सात उपकरण लेकर गया है, जिनमें से चार सूर्य से प्रकाश का निरीक्षण करेंगे और शेष तीन उपकरण प्लाज्मा एवं चुंबकीय क्षेत्र के यथास्थान मापदंडों को मापेंगे.

इस अंतरिक्ष यान को लैग्रेंजियन बिंदु 1 (एल1) पर एक प्रभामंडल कक्षा में स्थापित किया जाएगा, जो सूर्य की दिशा में पृथ्वी से 15 लाख किमी दूर है. यह सूर्य के चारों ओर समान सापेक्ष स्थिति में चक्कर लगाएगा और इसलिए लगातार सूर्य पर नजर रख सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com