विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2024

शब्दों से ज्यादा काम बोलते हैं... पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर भावुक हुए हर्ष गोयनका, ऐसे दी श्रद्धांजलि

आरपीजी एंटरप्राइजेज के अरबपति चेयरमैन हर्ष गोयनका ने एक्स पर लिखा, भारत एक सच्चे राजनेता डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहा है.

शब्दों से ज्यादा काम बोलते हैं...  पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर भावुक हुए हर्ष गोयनका, ऐसे दी श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर भावुक हुए हर्ष गोयनका

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर हर वर्ग के लोग दुख व्यक्त कर रहे हैं. 26 दिसंबर को अपने आवास पर बेहोश होने के बाद सम्मानित राजनेता को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था, जहां बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. वह 92 वर्ष के थे.

आरपीजी एंटरप्राइजेज के अरबपति चेयरमैन हर्ष गोयनका ने एक्स पर लिखा, “भारत एक सच्चे राजनेता डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहा है, जिनके शांत आचरण ने उनके परिवर्तनकारी प्रभाव को नकार दिया. आर्थिक सुधारों के वास्तुकार, उन्होंने बुद्धि, अनुग्रह और अखंडता के साथ आधुनिक भारत को आकार दिया. एक ऐसा नेता जो शब्दों से ज्यादा अपने कार्यों को बोलने देता है.'' उन्होंने अपनी पोस्ट का अंत ''#RIP'' के साथ किया.

एम्स ने एक बयान में उनकी मृत्यु की घोषणा की. अस्पताल ने कहा कि उन्हें रात 8:06 बजे आपातकालीन वार्ड में लाया गया. हालांकि, उन्हें बचाया नहीं जा सका और रात 9:51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बयान में कहा गया है, "गहरे दुख के साथ, हम भारत के पूर्व प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन की सूचना देते हैं. उनका 92 वर्ष की आयु उम्र से संबंधित चिकित्सा स्थितियों के लिए इलाज किया जा रहा था और 26 दिसंबर 2024 को घर पर अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई." आगे जानकारी दी गई, उन्होंने कहा, "उनके होश खोने के बाद तुरंत घर पर पुनर्जीवन उपाय शुरू किए गए".

उन्होंने 1948 में पंजाब विश्वविद्यालय से अपनी मैट्रिक की परीक्षा पूरी की. उन्होंने 1957 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में प्रथम श्रेणी ऑनर्स की डिग्री हासिल की, इसके बाद 1962 में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के नफ़िल्ड कॉलेज से अर्थशास्त्र में डी.फिल की उपाधि प्राप्त की.

वह 1971 में भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार के रूप में शामिल हुए. इसके बाद, उन्होंने कई अन्य महत्वपूर्ण पदों पर काम किया. वह 1991 से राज्यसभा के सदस्य थे. डॉ. मनमोहन सिंह ने 2004 के आम चुनावों के बाद पहली बार प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली और उन्होंने 2009 में दूसरे कार्यकाल के लिए पद संभाला.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com