विज्ञापन

मुंबई ने जीता हर्ष गोयनका का दिल, मशहूर बिजनेसमैन बोले- मुंबई में खुशी है...

अपनी पोस्ट में हर्ष गोयनका ने मुंबई की खूबसूरती को कुछ इस तरह शब्दों में पिरोया, जिसे पढ़कर मुंबई के लोग अपने आस पास की खूबसूरती देखने के लिए मजबूर हो गए, और जो लोग बाहर रहते हैं उनका मुंबई घूमने का मन करने लगा.

मुंबई ने जीता हर्ष गोयनका का दिल, मशहूर बिजनेसमैन बोले- मुंबई में खुशी है...
मुंबई ने जीता हर्ष गोयनका का दिल
नई दिल्ली:

हर्ष गोयनका अपने सोशल मीडिया पेज पर आए दिन मुंबई के किसी न किसी मुद्दे पर पोस्ट करते रहते हैं,  हाल ही में उन्होंने मुंबई की खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए "वड़ा पाव की खुशबू से लेकर बॅालीवुड के ग्लैमर तक" हर चीज के बारे में बताया. हर्ष गोयनका लिखा "मुंबई में खुशी है...सड़क किनारे लगे स्टॉल पर वड़ा पाव की खुशबू, लाखों लोगों की कहानियां सुनाती लोकल ट्रेनों की हलचल, और किनारे को छूती हुई शांत मरीन ड्राइव लहरें. वहीं यह रेड कार्पेट बॉलीवुड इवेंट का ग्लैमर है, गणेश चतुर्थी का हलचल भरा जुलूस है, और चौपाटी पर भेलपुरी का स्वाद है."

हर्ष गोयनका आगे लिखते हैं "यह मानसून के बादलों के नीचे चमकते शहर क स्काइलाइन व्यू, आजाद मैदान की हरी-भरी हरियाली में क्रिकेट खेलते बच्चों का उत्साह, अस्त-व्यस्त सड़कों पर डब्बावालों की हलचल, सीएसटी स्टेशन के बाहर ताजी भुनी हुई मूंगफली की खुशबू, छोटे-छोटे पल से लेकर बड़ी आकांक्षाएं इस शहर की आत्मा हैं."

इनकी पोस्ट लोगों को बहुत पसंद आई, साथ ही कुछ लोगों ने मुंबई को लेकर अपने विचार कमेंट सेक्शन में जाहिर भी किए, एक यूजर ने लिखा "मुंबई काम करने की जगह है. यहां लोग बिल्कुल प्रोफेशनल हैं और यहां अपने करियर के लिए हर दिन सीखने का अवसर होता है"

दूसरे यूजर ने लिखा "मुंबई सिर्फ एक शहर नहीं है; यह एक इमोशन है! ये मिश्रण है हलचल, सूकून, सपने और मकसद का. चाहे आप कहीं भी जाएं, मुंबई आपके साथ रहती है". इसी तरह और भी कई लोगों ने मुंबई के लिए अपने इमोशन कमेंट सेक्शन में शेयर किए. हर्ष गोयनका की इस पोस्ट ने लोगों को याद दिलाया की हमे अपनी उथल-पुथल जिंदगी से छोटा सा ब्रेक लेकर आस-पास की खूबसूरती पर ध्यान देना चाहिए.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: