इन दिनों ग्राउंडहॉग (Groundhog) का पिज्जा (Pizza) खाते हुए वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सबसे दिलचस्प यह है कि गाउंडहॉग (Groundhog) प्यार से पिज्जा खा रही है और वहीं दो कुत्ते खिड़की के पास खड़ा होकर ग्राउंडहॉग को देखते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को फिलाडेल्फिया की रहने वाली क्रिस्टिन शैलेला बैगनेल ने शेयर किया है.
बेगनेल ने सीएनएन को बताया कि एक तरफ जहां ग्राउंडहॉग आराम से पिज्जा का मजा ले रही है, वहीं दो कुत्ते उसे ध्यान से देख रहा रहें थे. बेनेगल ने अपने फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा ,कुत्ता पिज्जा को उम्मीद भरी निगाहों से देखते हुए सोच रहे हैं कि ये कहां से आया?
बेगनेल ने फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, इंसानों की तरह ग्राउंगहॉग को भी 'Philly pizza' पसंद है.
बेगनेल ने अपनी फेसबुक अकाउंट से मंगलवार को इस वीडियो को पोस्ट किया था. और अबतक इस वीडियो को 24,000 से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं इस वीडियो को एबीसी 7 न्यूज पर भी रीपोस्ट किया गया था, जिसमें 4 लाख से ज्यादा व्यूज और कई मेजदार कमेंट्स भी आए हैं.
कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि पिज्जा नाश्ते से लेकर रात के खाने तक खा सकते हैं."वहीं दूसरी तरफ एक ने लिखा कि ग्राउंगहॉग पिज्जा खाते हुए घर में रहने वाले पालतू जानवरों को चिढ़ा रहा है".
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं