
कोरोनावायरस महामारी के कारण दुनिया के ज्यादातर देश में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के कारण लोग अपने घरों में बंद हैं ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा सके. लॉकडाउन के दौरान कई लोग ऐसे भी हैं जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भी अपनी मस्ती का साधन ढ़ूढ़ लेते हैं. हाल ही में वायरल हुए एक दादी- पोती का वीडियो देखने के बाद आपके चेहरे पर भी एक प्यारी सी मुस्कान तो जरूर आ जाएगी. इस वीडियो में काफी कुछ खास है. इस वीडियो में एक दादी-पोती सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खिड़की पर Tic Tac Toe गेम खेल रहे हैं.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के कॉम्यूनिटी कैफै ऑफ कैनबरा (Community Cafe in Canberra) ने दादी पोती का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है. जिसमें दादी खिड़की के इस पार हैं और पोती खिड़की के उस पार यानि घर के अंदर. दोनों शीशे के इस खिड़की पर टिक टॉक टीएसी खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करने के पीछे इस कैफे का एक यह उद्देश्य था कि कैसे बुजुर्ग लोगों की देखभाल करें. लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए ही हम बुजुर्ग लोगों की शारीरिक भलाई कर सकते हैं.
वीडियो में ईव नाम की इस छोटी सी बच्ची को अपनी दादी के साथ Tic Tac Toe गेम खेलते हुए साफ देखा जा सकता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दादी अपनी पोती से पूछती है कि क्या वह यह गेम खेलना चाहती है? यह बात सुनते ही ईव स्माइल करती हैं और गेम खेलने लगती है. कैफ ने इस वीडियो को शेयर करते हुए यह भी शिक्षा देने की कोशिश की कि कैसे आप इस लॉकडाउन के दौरान भी खुशी ढ़ूंढ सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं